Edited By suman prajapati, Updated: 03 Nov, 2024 03:26 PM
![kannada film producer guruprasad committed suicide body found in the room](https://img.punjabkesari.in/multimedia/914/0/0X0/0/static.punjabkesari.in/2024_11image_15_26_033261337guru-ll.jpg)
फेमस कन्नड़ निर्देशक गुरुप्रसाद अब इस दुनिया में नहीं रहे। फिल्म निर्माता ने घर की छत के पंखे से लटक कर आत्महत्या कर ली है और और इस दुनिया को अलविदा कह गए हैं। कर्नाटक में उनके घर में उनका पार्थिव शरीर सड़ी-गली अवस्था में मिला। गुरुप्रसाद के अचानक...
बॉलीवुड तड़का टीम. फेमस कन्नड़ निर्देशक गुरुप्रसाद अब इस दुनिया में नहीं रहे। फिल्म निर्माता ने घर की छत के पंखे से लटक कर आत्महत्या कर ली है और और इस दुनिया को अलविदा कह गए हैं। कर्नाटक में उनके घर में उनका पार्थिव शरीर सड़ी-गली अवस्था में मिला। गुरुप्रसाद के अचानक निधन की खबर से इंडस्ट्री में दहशत का माहौल है।
गुरुप्रसाद कथित तौर पर बेंगलुरु के मदनायकनहल्ली में अपने अपार्टमेंट में मृत पाए गए। खबर है कि उनकी मृत्यु आत्महत्या के कारण हुई। पुलिस उनकी मृत्यु के समय और परिस्थितियों की पुष्टि करने के लिए जांच कर रही है।
रिपोर्ट्स के अनुसार, पड़ोसियों ने उनके घर से दुर्गंध आने पर पुलिस को सूचना दी। जांच करने पर अधिकारियों ने पाया कि गुरुप्रसाद छत के पंखे से लटका हुआ था, जिससे पता चलता है कि उसने कई दिन पहले आत्महत्या की होगी।
रिपोर्ट्स के मुताबिक, गुरुप्रसाद पर लेनदारों का दबाव था, जिसके कारण उन्होंने कथित तौर पर आत्महत्या कर ली।
गुरुप्रसाद ने अपने निर्देशन के अलावा कई फिल्मों में एक्टिंग के तौर पर भी काम किया था और वे अपनी नवीनतम परियोजना, अडेमा पर काम कर रहे थे, लेकिन इसी बीच वो इस दुनिया को अलविदा कह गए।