Edited By Smita Sharma, Updated: 02 Aug, 2022 12:42 PM
कन्नड़ और तेलुगू टीवी इंडस्ट्री के पॉपुलर एक्टर चंदन कुमार को लेकर हाल ही में एक खबर सामने आई है। खबर है कि चंदन कुमार पर उनके क्रू मेंबर्स ने हमला किया है। दरअसल, हैदराबाद में अपने तेलुगू सीरियल श्रीमती श्रीनिवास की शूटिंग कर रहे थे। इस दौरान चंदन...
मुंबई: कन्नड़ और तेलुगू टीवी इंडस्ट्री के पॉपुलर एक्टर चंदन कुमार को लेकर हाल ही में एक खबर सामने आई है। खबर है कि चंदन कुमार पर उनके क्रू मेंबर्स ने हमला किया है। दरअसल, हैदराबाद में अपने तेलुगू सीरियल श्रीमती श्रीनिवास की शूटिंग कर रहे थे। इस दौरान चंदन कुमार की टीम ने उन पर अटैक कर दिया। सीरियल के क्रू मेंबर्स ने उनको थप्पड़ मारते हुए उनके साथ मारपीट की।
इस दौरान का वीडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल हो रहा है। सेट पर मौजूद लोग चंदन कुमार के पास इकट्ठा हो जाते हैं और वह शांत रहने की कोशिश करते हैं। उन पर अचानक से टीम के किसी शख्स द्वारा हमला कर दिया जाता है। इसके बाद चंदन कुमार माफी मांगते नजर आते हैं। क्रू में किसी को ये कहते हुए भी सुना जाता है 'आप सोच रहे है कि आप बड़े स्टार है क्या।'
बताया जा रहा है कि पहले चंदन कुमार ने कैमरामैन से कुछ कहा और फिर थप्पड़ मार दिया। इसी कारण से टेक्नीशियन चंदन कुमार के खिलाफ हो गए। चंदन कुमार ने माफी मांगी लेकिन मामला शांत नहीं हुआ।
वहीं इस मामले पर चंदन कुमार ने रिएक्शन देते हुए कहा-'ये एक छोटी सी घटना है। इस घटना के होने से पहले मैं थोड़ा टेंशन में था क्योंकि मेरी मां को हार्ट की समस्या थी। मैंने उन्हें बेंगलुरु के एक हाॅस्पिटल में भर्ती कराया। उस समय मैं शूटिंग के लिए हैदराबाद आया था लेकिन यहां शूटिंग ठीक से नहीं हो पाई। सिरदर्द अलग था तो मैं सेट पर लोगों को बताया सो गया। असिस्टेंट डायरेक्टर थोड़े शर्मीले हैं। हर 10 मिनट में आते थे। मैं कहता रहा आ रहा हूं लेकिन उसने जोर से कहा 5 मिनट या 30 मिनट... मैंने सुना और उसे थोड़ा धक्का दिया और उसने डायरेक्टर से कहा कि मैंने उसे मारा।'