'हमारी एवरग्रीन और खूबसूरत मां को हैप्पी बर्थडे’, काजोल ने बहन संग मनाया मां तनुजा का 81वां जन्मदिन

Edited By Smita Sharma, Updated: 24 Sep, 2024 08:39 AM

kajol celebrates evergreen mother tanuja 81st birthday

दिग्गज एक्ट्रेस तनुजा 23 सितंबर को अपना 81वां बर्थडे सेलिब्रेट कर रही हैं। ऐसे में हरसकिसी ने  उन्हें सोशल मीडिया के जरिए बधाई दे रहा है। इसी बीच एक्ट्रेस दोनों बेटियों यानि एक्ट्रेस काजोल और तनीषा मुखर्जी ने भी अपनी मां के लिए एक बहुत ही खास पोस्ट...

मुंबई: दिग्गज एक्ट्रेस तनुजा 23 सितंबर को अपना 81वां बर्थडे सेलिब्रेट कर रही हैं। ऐसे में हरसकिसी ने  उन्हें सोशल मीडिया के जरिए बधाई दे रहा है। इसी बीच एक्ट्रेस दोनों बेटियों यानि एक्ट्रेस काजोल और तनीषा मुखर्जी ने भी अपनी मां के लिए एक बहुत ही खास पोस्ट शेयर की है।  काजोल ने बहन तनीषा के साथ मिलकर मां तनुजा का जन्मदिन मनाया और साथ ही फैंस को सेलिब्रेशन की झलक भी दिखाई।

PunjabKesari

 

पहली फोटो में देखा जा सकता है कि तनुजा चेहरे पर स्माइल लिए हुए चेयर पर बैठी हुई हैं। वहीं काजोल और तनीषा उनके साथ पोज देते हुए दिख रही हैं। तीनों साड़ी पहने हुए ट्रेडिशनल में लुक में नजर आ रहे हैं।

PunjabKesari

दूसरी तस्वीर में काजोल ने बर्थडे केक की झलक दिखाई है जिस पर उनकी मां तनुजा की खूबसूरत ब्लैक एंड व्हाइट फोटो नजर आ रही हैं। इन खूबसूरत तस्वीरों के साथ काजोल ने लिखा-उन्होंने कैप्शन में लिखा-'अगर जन्मदिन फूल होते तो हम पूरी टेबल भर देते। हमारी एवरग्रीन, क्रेजी और खूबसूरत मां को 81वां यानी 18वां जन्मदिन मुबारक। हम आपसे बहुत प्यार करते हैं।' काजोल के इस पोस्ट पर सेलेब्स जमकर प्यार बरसा रहे हैं और साथ ही तनुजा को जन्मदिन की बधाइयां भी दे रहे हैं।

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Kajol Devgan (@kajol)


इससे पहले काजोल ने डॉटर्स डे पर एक खूबसूरत तस्वीर शेयर की थी। तस्वीर में वह मां तनुजा और बहन तनीषा के साथ नजर आईं। दूसरी तस्वीर में तनुजा के साथ नातिन नीसा दिखीं। काजोल ने कैप्शन में लिखा-'सभी खूबसूरत लड़कियों को डॉटर्स डे की शुभकामनाएं और निश्चित रूप से मेरी मां को भी और उन सभी को जिन्हें मैं जानती हूं और जिन्हें मैं नहीं जानती। हमें यह सेलिब्रेट करने के लिए किसी खास दिन की जरूरत नहीं है कि हम बेटियां हैं लेकिन यह यह अच्छा लगता है। हमें तो किसी भी तरह केक खाने का बस मौका चाहिए।'

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Kajol Devgan (@kajol)

तनुजा ने अपने लंबी करियर में हिंदी सिनेमा को एक से बढ़कर एक हिट फिल्में दी है जिसमें वो राजेश खन्ना से लेकर अमिताभ बच्चन जैसे स्टार्स के साथ काम करती नजर आई हैं।तनुजा की तरह बेटियों ने भी फिल्मों में कदम रखा। जहां काजोल ने खूब नाम कमाया। वहीं तनीषा का करियर इंडस्ट्री में कामयाब नहीं हो पाया।


 

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!