साजिद खान पर लगे सेक्शुअल हैरेसमेंट के आरोपों पर कंगना का बयान,कहा-'इनको माफिया का सपोर्ट पहले जिया सुशांत को मारा और अब....

Edited By Smita Sharma, Updated: 19 Jan, 2021 11:22 AM

jiah khan sister accused sajid khan and kangana ranaut give her reaction

दिवंगत एक्ट्रेस जिया खान की बहन करिशमा ने हाल ही में  डायरेक्टर साजिद खान पर सेक्शुअल हैरेसमेंट का आरोप लगाया है। करिशमा ने कहा कि साजिद खान ने उनकी बहन जिया को सेक्शुअल हैरेस किया था। वहीं अब इस मामले पर इंडस्ट्री की बेबाक एक्ट्रेस कंगना रनौत ने...

मुंबई: दिवंगत एक्ट्रेस जिया खान की बहन करिशमा ने हाल ही में  डायरेक्टर साजिद खान पर सेक्शुअल हैरेसमेंट का आरोप लगाया है। करिशमा ने कहा कि साजिद खान ने उनकी बहन जिया को सेक्शुअल हैरेस किया था। वहीं अब इस मामले पर इंडस्ट्री की बेबाक एक्ट्रेस कंगना रनौत ने प्रतिक्रिया दी है।

PunjabKesari

कंगना ने ट्वीट कर लिखा-'उन्होंने जिया को मार डाला, उन्होंने सुशांत को मार डाला और उन्होंने मुझे मारने की कोशिश की, लेकिन वे आजाद घूमते हैं, माफिया का पूरा समर्थन है।

PunjabKesari

ये हर साल और भी मजबूत और सफल हो रहे हैं। पता है कि दुनिया आदर्श नहीं है या तो आप शिकार या शिकारी हैं। आपको कोई नहीं बचाएगा आपको खुद को बचाना होगा।' कंगना ने जिस ट्वीट को रिट्वीट करते हुए ये ट्वीट किया उसमें लिखा था- 'याद दिला दूं कि साजिद खान अब भी जेल नहीं है।'

 

 

 जिया की बहन का बयान

जिया की बहन करिश्मा ने कहा- 'फिल्म की रिहर्सल चल रही थी और साजिद ने जिया से कहा कि वो टॉप और ब्रा उतारे। जिया को समझ नहीं आया कि वो क्या करे। उसने मुझे यह बताते हुए कहा था कि फिल्म अभी तक शुरू भी नहीं हुई है और यह सब हो रहा है।' करिश्मा ने आगे कहा-'उसने मुझे बताया कि मैं एक कॉन्ट्रैक्ट में हूं और अगर मैं फिल्म छोड़ती हूं तो वो मुझ पर केस कर देंगे और मेरा नाम खराब हो जाएगा और अगर मैं फिल्म के साथ बनी रहती हूं तो मुझे सेक्शुअली हैरेस किया जाएगा। उसके लिए यह केवल हारने वाली सिचुएशन थी, इसलिए उसने यह फिल्म की।'

 

PunjabKesari

बता दें कि जिया खान ने डायरेक्टर साजिद खान के साथ 2010 में फिल्म 'हाउसफुल' में काम किया था। इस फिल्म में अक्षय कुमार, रितेश देशमुख, दीपिका पादुकोण और लारा दत्ता भी थीं। जिया ने साल 2013 में आत्महत्या कर ली थी। उनके परिवार ने जिया की मौत का जिम्मेदार जिया के प्रेमी और बाॅयफ्रेंड  सूरज पंचोली को ठहराया था।

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!