Edited By Smita Sharma, Updated: 19 Jan, 2021 11:22 AM
दिवंगत एक्ट्रेस जिया खान की बहन करिशमा ने हाल ही में डायरेक्टर साजिद खान पर सेक्शुअल हैरेसमेंट का आरोप लगाया है। करिशमा ने कहा कि साजिद खान ने उनकी बहन जिया को सेक्शुअल हैरेस किया था। वहीं अब इस मामले पर इंडस्ट्री की बेबाक एक्ट्रेस कंगना रनौत ने...
मुंबई: दिवंगत एक्ट्रेस जिया खान की बहन करिशमा ने हाल ही में डायरेक्टर साजिद खान पर सेक्शुअल हैरेसमेंट का आरोप लगाया है। करिशमा ने कहा कि साजिद खान ने उनकी बहन जिया को सेक्शुअल हैरेस किया था। वहीं अब इस मामले पर इंडस्ट्री की बेबाक एक्ट्रेस कंगना रनौत ने प्रतिक्रिया दी है।
कंगना ने ट्वीट कर लिखा-'उन्होंने जिया को मार डाला, उन्होंने सुशांत को मार डाला और उन्होंने मुझे मारने की कोशिश की, लेकिन वे आजाद घूमते हैं, माफिया का पूरा समर्थन है।
ये हर साल और भी मजबूत और सफल हो रहे हैं। पता है कि दुनिया आदर्श नहीं है या तो आप शिकार या शिकारी हैं। आपको कोई नहीं बचाएगा आपको खुद को बचाना होगा।' कंगना ने जिस ट्वीट को रिट्वीट करते हुए ये ट्वीट किया उसमें लिखा था- 'याद दिला दूं कि साजिद खान अब भी जेल नहीं है।'
जिया की बहन का बयान
जिया की बहन करिश्मा ने कहा- 'फिल्म की रिहर्सल चल रही थी और साजिद ने जिया से कहा कि वो टॉप और ब्रा उतारे। जिया को समझ नहीं आया कि वो क्या करे। उसने मुझे यह बताते हुए कहा था कि फिल्म अभी तक शुरू भी नहीं हुई है और यह सब हो रहा है।' करिश्मा ने आगे कहा-'उसने मुझे बताया कि मैं एक कॉन्ट्रैक्ट में हूं और अगर मैं फिल्म छोड़ती हूं तो वो मुझ पर केस कर देंगे और मेरा नाम खराब हो जाएगा और अगर मैं फिल्म के साथ बनी रहती हूं तो मुझे सेक्शुअली हैरेस किया जाएगा। उसके लिए यह केवल हारने वाली सिचुएशन थी, इसलिए उसने यह फिल्म की।'
बता दें कि जिया खान ने डायरेक्टर साजिद खान के साथ 2010 में फिल्म 'हाउसफुल' में काम किया था। इस फिल्म में अक्षय कुमार, रितेश देशमुख, दीपिका पादुकोण और लारा दत्ता भी थीं। जिया ने साल 2013 में आत्महत्या कर ली थी। उनके परिवार ने जिया की मौत का जिम्मेदार जिया के प्रेमी और बाॅयफ्रेंड सूरज पंचोली को ठहराया था।