Bollywood Top News: ग्लैमर वर्ल्ड छोड़ इशिका तनेजा ने पकड़ी धर्म की राह... एकता कपूर ने साधा राम कपूर पर निशाना

Edited By Smita Sharma, Updated: 08 Jan, 2025 04:44 PM

ishika taneja took path of religion to ekta kapoor slams ram kapoor

मनोरंजन जगत में जनवरी महीने का 8वां दिन कई बड़ी खबरें लेकर आया। जहां एक तरफ आमिर खान ने बेटे जुनैद की फिल्म लवयापा बॉक्स ऑफिस पर अच्छा परफॉर्म करने के लिए मन्नत मांगी। वहीं दूसरी तरफ एकता कपूर ने बिना नाम लिए राम कपूर पर निशाना साधा। इसके अलावा...

मुंबई: मनोरंजन जगत में जनवरी महीने का 8वां दिन कई बड़ी खबरें लेकर आया। जहां एक तरफ आमिर खान ने बेटे जुनैद की फिल्म लवयापा बॉक्स ऑफिस पर अच्छा परफॉर्म करने के लिए मन्नत मांगी। वहीं दूसरी तरफ एकता कपूर ने बिना नाम लिए राम कपूर पर निशाना साधा। इसके अलावा 'स्काई फोर्स' के गाने के टीजर में क्रेडिट नहीं देने पर मनोज मुंतशिर मेकर्स से नाराज हो गए। वहीं फिल्म एक्ट्रेस और पूर्व मिस वर्ल्ड टूरिज्म इशिका तनेजा ने ग्लैमर इंडस्ट्री को अलविदा कह दिया है और अब धर्म-अध्यात्म की राह पकड़ ली है। चलिए डालते हैं मनोरंजन जगत की खबरों पर एक नजर..

 

बेटे जुनैद की सक्सेस के लिए आमिर खान ने मांगी मन्नत, बोले- अगर ऐसा हुआ तो स्मोकिंग छोड़ देंगे

आमिर खान के बेटे जुनैद खान इन दिनों काफी सुर्खियों में हैं, क्योंकि वह जल्द ही फिल्म लवयापा में नजर आने वाले है। ऐसे में बेटे की इस फिल्म को लेकर आमिर काफी एक्साइटड हैं और उन्होंने हाल ही में एक बड़ा ऐलान किया है। मिस्टर परफेशनिस्ट का कहना है कि अगर बेटे जुनैद की फिल्म लवयापा बॉक्स ऑफिस पर अच्छा परफॉर्म करती है तो वो स्मोकिंग छोड़ देंगे।

'स्काई फोर्स' के गाने के टीजर में क्रेडिट नहीं देने पर बिदके मनोज मुंतशिर, चेतावनी देते हुए बोले-अगर गलती को नहीं सुधारा तो..


अक्षय कुमार और वीर पहाड़िया की फिल्म 'स्काई फोर्स' 24 जनवरी को गणतंत्र दिवस के मौके पर सिनेमाघरों में दस्तक देने जा रही है। इस फिल्म में गीतकार और स्क्रीनराइटर मनोज मुंतशिर ने गाना लिखा है, लेकिन गाने में उन्हें क्रेडिट नहीं देने पर उन्होंने विवाद खड़ा कर दिया है और इसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की धमकी दी है

 

180 की स्पीड और 7 बार घूमी गाड़ी..दुबई में रेसिंग करते हुए बाल-बाल बचे Ajith Kumar, बैरियर से टकराई कार के उड़े परखच्चे

 

साउथ इंडस्ट्री के पॉपुलर अजित कुमार चर्चा में आ गए हैं। दरअसल उनकी कार का एक्सीडेंट हो गया। अच्छी बात ये है कि उन्हें कुछ नहीं हुआ। अजित कुमार इन दिनों अपकमिंग 'दुबई 24-घंटे' की रेस में हिस्सा लेने वहां गए हैं। वह इस रेस के लिए मंगलवार को प्रैक्टिस कर रहे थे और इस दौरान उन्होंने अपनी कार से कंट्रोल खो दिया और उनका एक्सीडेंट हो गया। 

 

Video: पिचके गाल और मुरझाया चेहरा....बेजान हाल में हाॅस्पिटल के बेड पर दिखे TMKOC के 'रोशन सिंह सोढ़ी'

टीवी का पॉपुलर शो 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' लंबे समय से लोगों का जमकर एंटरटेनमेंट कर रहा है। इस शो के हर किरदार ने लोगों के दिल में खास जगह बनाई है। वहीं अब शो में पुराने रोशन सोढ़ी का किरदार निभाने वाले एक्टर गुरुचरण सिंह एक बार फिर चर्चा में आ गए हैं। अब उन्होंने अपना एक वीडियो शेयर किया है जिसमें वह अस्पताल में नजर आ रहे हैं।

लांछन लगते ही Ekta Kapoor ने लिखा क्रिप्टिक पोस्ट!राम कपूर पर साधा निशाना! 

टीवी इंडस्ट्री की क्वीन एकता कपूर अपने बेबाक अंदाज के लिए भी जानी जाती हैं। एक्ट्रेस शब्दों को तोड़-मरोड़कर पेश नहीं करती हैं। फिर चाहे वो इंटरव्यू हो या फिर 'बिग बॉस', वो जानती हैं कि कैसे जवाब देना है। प्रोड्यूसर की बेबाकी के तो कलाकार संग जनता भी फैन है। इस बीच एकता ने सोशल मीडिया पर स्टोरी पोस्ट कर कुछ ऐसा लिखा जिसे देख सब हैरान है। बातों-बात में एकता ने किसी टीवी एक्टर को अन प्रोफेशनल और चुप होने को कहा है। ये पोस्ट तब आया जब इंटरनेट पर राम कपूर का एक वीडियो काफी वायरल हो रहा है। 

पुलिस के हत्थे चढ़ा साउथ एक्ट्रेस पर अश्लील कमेंट करने वाला बिजनेसमैन

मलयालम एक्ट्रेस हनी रोज को लेकर एक बड़ी खबर सामने आई है। खबर है कि हनी रोज पर अश्लील कमेंट करने वाले शख्स को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस की स्पेशल इन्वेस्टिगेशन टीम (एसआईटी) ने बुधवार को एक बड़े बिजनेसमैन बॉबी चेम्मनूर को हिरासत में लिया है।

पति-पत्नी और वो! धनश्री संग नाम जुड़ने पर आया कोरियोग्राफर का रिएक्शन, कहा-'एक तस्वीर देखकर कहानियां बना लीं'

 

 कोरियोग्राफर और डांसर धनश्री वर्मा इन दिनों अपनी लव लाइफ को लेकर चर्चा में हैं। कहा जा रहा है कि  धनश्री वर्मा और इंडियन स्टार लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल के बीच कुछ ठीक नहीं हैं और दोनों जल्द तलाक लेने वाले हैं। इतना ही नहीं धनश्री का नाम जाने-माने कोरियोग्राफर प्रतीक उतेकर के साथ लिंक किया जा रहा है। अब  धनश्री संग अफेयर की अफवाहों के बीच प्रतीक उतेकर ने चुप्पी तोड़ी है। 

 


ऐसी दीवानगी देखी नहीं कभीः फैन से करवा डाला संजय दत्त की शक्ल का हेयरकट, देखकर संजू बाबा भी रह गए हैरान
  एक्टर संजय दत्त बॉलीवुड इंडस्ट्री के मंझे हुए एक्टर्स में से एक हैं, जिन्होंने इंडस्ट्री को कई हिट फिल्में दी हैं और अपनी एक्टिंग से फैंस के दिलों में राज किया है। लोगों के दिलों में संजय दत्त की दीवानगी आज भी सिर चढ़कर बोलती है। हाल ही में एक्टर का एक ऐसा क्रेजी फैन देखने को मिला, जिसने संजय दत्त की शक्ल का हेयरकट करवा डाला। जब उसने इस हेयरकट के साथ एक्टर से मुलाकात की तो वो भी हैरान रह गए। अब इस फैन की संजय दत्त संग तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही हैं। 

 

ग्लैमर वर्ल्ड छोड़ इशिका तनेजा ने पकड़ी धर्म की राह, भगवा चोला पहन शंकराचार्य स्वामी सदानंद सरस्वती से ली गुरुदीक्षा
 फिल्म एक्ट्रेस और पूर्व मिस वर्ल्ड टूरिज्म इशिका तनेजा ने ग्लैमर इंडस्ट्री को अलविदा कह दिया है और अब धर्म-अध्यात्म की राह पकड़ ली है। शोबिज इंडस्ट्री से तौबा कर इशिका मानव सेवा और सनातन धर्म के कार्य के लिए अध्यात्म की ओर कदम बढ़ाने जा रही हैं। उन्होंने द्वारका शारदा पीठ के शंकराचार्य स्वामी सदानंद सरस्वती महाराज से जबलपुर में गुरुदीक्षा ली। शंकराचार्य स्वामी सदानंद सरस्वती ने पूर्व मिस वर्ल्ड टूरिज्म रही इशिका के साथ शास्त्रार्थ कर उनकी जिज्ञासाओं को दूर किया और फिर उसके बाद उन्हें गुरु मंत्र देकर अपना शिष्य बनाया।

 

 

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!