Edited By Smita Sharma, Updated: 08 Jan, 2025 11:00 AM
साउथ इंडस्ट्री के पॉपुलर अजित कुमार चर्चा में आ गए हैं। दरअसल उनकी कार का एक्सीडेंट हो गया। अच्छी बात ये है कि उन्हें कुछ नहीं हुआ। अजित कुमार इन दिनों अपकमिंग 'दुबई 24-घंटे' की रेस में हिस्सा लेने वहां गए हैं। वह इस रेस के लिए मंगलवार को प्रैक्टिस...
मुंबई: साउथ इंडस्ट्री के पॉपुलर अजित कुमार चर्चा में आ गए हैं। दरअसल उनकी कार का एक्सीडेंट हो गया। अच्छी बात ये है कि उन्हें कुछ नहीं हुआ। अजित कुमार इन दिनों अपकमिंग 'दुबई 24-घंटे' की रेस में हिस्सा लेने वहां गए हैं। वह इस रेस के लिए मंगलवार को प्रैक्टिस कर रहे थे और इस दौरान उन्होंने अपनी कार से कंट्रोल खो दिया और उनका एक्सीडेंट हो गया।
एक्टर की कार के एक्सीडेंट का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो को देखकर फैंस हैरान रह गए और इस पर रिएक्शन दे रहे है। जब उनकी कार का एक्सीडेंट हुआ तब उसकी स्पीड 180 किलोमीटर की रफ्तार थी। उनके मैनेजर सुरेश चंद्र ने अजित का हेल्थ अपडेट भी दिया है। अजित की कार भले ही दुर्घटनाग्रस्त हुई, लेकिन उन्हें चोट नहीं आई है।
वीडियो में देखा जा सकता है कि उनकी तेज रफ्तार कार ट्रैक के पास लगे एक सिक्योरिटी बैरियर से टकराती है और 7 बार घूमने लगती है. इसके बाद एम्बुलेंस में उन्हें लेकर जाया गया। खुशनसीबी है कि अजित को कोई चोट नहीं आई। मोटर रेसिंग में ऐसी घटनाएं आम हैं लेकिन वीडियो देख कर उनके फैंस को चिंता होने लगी थी और लोग उनके लिए प्रार्थना कर रहे थे।