Edited By Smita Sharma, Updated: 08 Jan, 2025 03:44 PM
मलयालम एक्ट्रेस हनी रोज को लेकर एक बड़ी खबर सामने आई है। खबर है कि हनी रोज पर अश्लील कमेंट करने वाले शख्स को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस की स्पेशल इन्वेस्टिगेशन टीम (एसआईटी) ने बुधवार को एक बड़े बिजनेसमैन बॉबी चेम्मनूर को हिरासत में लिया है।
मुंबई: मलयालम एक्ट्रेस हनी रोज को लेकर एक बड़ी खबर सामने आई है। खबर है कि हनी रोज पर अश्लील कमेंट करने वाले शख्स को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस की स्पेशल इन्वेस्टिगेशन टीम (एसआईटी) ने बुधवार को एक बड़े बिजनेसमैन बॉबी चेम्मनूर को हिरासत में लिया है।
एक वेबपोर्टल की रिपोर्ट के अनुसार जूलरी के बिजनेसमैन बॉबी चेम्मनुर को वायनाड से हिरासत में लिया गया है। साउथ एक्ट्रेस हनी रोज की शिकायत के बाद उन पर गैर-जमानती धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है।रविवार को हनी रोज ने फेसपुक पर एक पोस्ट में व्यक्ति के स्टॉक (नजर रखने, पीछा करने) और अश्लील टिप्पणी करने का आरोप लगाया। 33 साल की एक्ट्रेस ने उस वक्त पहचान का खुलासा नहीं किया था।
ये मामला तब और बढ़ गया जब कई अन्य लोगों ने उनकी पोस्ट पर अश्लील कमेंट करने शुरू कर दिए। इसके बाद एक्ट्रेस को पुलिस के पास जाना पड़ा। पीटीआई की रिपोर्ट के मुताबिक, कोच्ची सेंट्रल पुलिस ने इस शिकायत पर 30 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया और उनमें से एक को हिरासत में ले लिया।
Honey Rose Varghese साउथ एक्ट्रेस हैं, जो मुख्य रूप से मलयालम फिल्म इंडस्ट्री में काम करती हैं। उन्होंने तमिल और तेलुगू फिल्मों में भी एक्टिंग की है। इस लिस्ट में 2023 की एक्शन ड्रामा मूवी 'वीर सिम्हा रेड्डी' है, जिसमें नंदमुरी बालकृष्ण लीड रोल में नजर आए।