Edited By kahkasha, Updated: 21 May, 2023 09:39 AM
जी हां, सैफ के लाडले इब्राहिम जल्द ही बॉलीवुड में डेब्यू करने वाले हैं।
नई दिल्ली/टीम डिजिटल। बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान के लाडले इब्राहिम अली खान पॉपुलर स्टारकिड्स में से एक हैं। लुक्स के मामले में वह अपने अब्बा को भी मात देते हैं। कई दिनों से खबरें थी कि वह बॉलीवुड में कदम रखने वाले हैं। वहीं, अब इस खबर पर पक्की मुहर लग गई है।
इब्राहिम ने पूरी की पहली फिल्म की शूटिंग
जी हां, सैफ के लाडले इब्राहिम जल्द ही बॉलीवुड में डेब्यू करने वाले हैं। उनकी पहली फिल्म की शूटिंग भी पूरी हो गई है।इस खबर पर पक्की मुहर इब्राहिम की बहन व एक्ट्रेस सारा अली खान ने लगाई है। हाल ही में दिए एक इंटरव्यू में सारा ने बताया कि- "उसने (इब्राहिम अली खआन) ने बतौर एक्टर अपनी पहली फिल्म की शूटिंग पूरी कर ली है, जिस पर मुझे यकीन नहीं हो रहा है।" वहीं, सारा ने बताया कि वह भी अपनी मां की तरह हैं, दोनों ही इब्राहिम पर खूब प्यार लुटाती हैं।
खबरें थी कि इब्राहिम अली खान को करण जौहर लॉन्च करने वाले हैं। हालांकि, अभी तक इस पर कोई ऑफिशियल अनाउंसमेंट नहीं हुई है।