Edited By Smita Sharma, Updated: 18 May, 2024 03:20 PM
मनोरंजन जगत से दुखद खबर सामने आई है। बॉलीवुड के जाने-माने प्रोड्यूसर रितेश सिधवानी के सिर से मां का साया उठ गया है। 17 मई की शाम मुंबई के हिंदूजा हॉस्पिटल में लीलू सिधवानी ने आखिरी सांस ली।
मुंबई: मनोरंजन जगत से दुखद खबर सामने आई है। बॉलीवुड के जाने-माने प्रोड्यूसर रितेश सिधवानी के सिर से मां का साया उठ गया है। 17 मई की शाम मुंबई के हिंदूजा हॉस्पिटल में लीलू सिधवानी ने आखिरी सांस ली।
'दिल चाहता है', 'फुकरे' और 'डॉन' जैसी फिल्मों को प्रोड्यूस करने वाले रितेश की मां के निधन की खबर सुनकर फिल्म जगत में मातम पसर गया है। वहीं अब रितेश मां का पार्थिव शरीर लेने हाॅस्पिटल पहुंचे हैं। उनकी कुछ तस्वीरें सामने आईं हैं।
परिवार ने अब एक बयान जारी कर निधन की पुष्टि की है। बयान में कहा- "हमें श्रीमती लीलू सिधवानी के 17 मई 2024 को निधन की घोषणा करते हुए गहरा दुख हो रहा है। प्रार्थना 18 मई 2024 को क्वांटम पार्क आरजी लेवल पर दोपहर 3.15 बजे होगी। दाह संस्कार सांताक्रूज हिंदू श्मशान में किया जाएगा।"
प्रोड्यूसर रितेश सिधवानी की मां को गंभीर रूप से बीमार थी और मुंबई के हिंदूजा हाॅस्पिटल में एडमिट थीं। फरहान अख्तर और रितेश सिधवानी दोनों ही एक्सेल एंटरटेनमेंट के को-फाउंडर हैं। बताया जा रहा है कि हॉस्पिटल जाने वालों में रितेश सिधवानी और उनकी फैमिली के अलावा फरहान अख्तर-शिबानी दांडेकर शामिल थे। हिंदूजा हॉस्पिटल हॉस्पिटल में प्रोड्यूसर की मां के अंतिम दर्शन के लिए सितारों का तांता लग गया।
सितारों ने दी श्रद्धांजलि
प्रोड्यूसर रितेश सिधवानी की मां को श्रद्धांजली देने के लिए बॉलीवुड के दिग्गज और पॉपुलर सेलेब्स पहुंचे। फरहान और शिबानी के अलावा मलाइका आरोड़ा और उनकी अमृता अरोड़ा, गीतकार जावेद अख्तर, फिल्म मेकर राकेश ओमप्रकाश मेहरा, और एक्टर चंकी पांडे भी हाॅस्टिपल में उनके अंतिम दर्शन के लिए पहुंचे।