शादी के दो दिन बाद ही Farhan Akhtar और Shibani को लेनी पड़ी थी कपल थेरेपी, कहा- 'यह जिम जाने जैसा....

Edited By Shivani Soni, Updated: 22 Sep, 2024 12:36 PM

farhan and his wife shibani had to take couple therapy just two days

बॉलीवुड एक्टर और प्रोड्यूसर Farhan Akhtar और उनकी पत्नी Shibani Dandekar ने साल 2022 में शादी की थी। यह जोड़ी आज बॉलीवुड के सबसे प्यारे कपल्स में मानी जाती है। हाल ही में, शिबानी ने खुलासा किया कि शादी के केवल दो दिन बाद ही वे कपल थेरेपी लेने गई थीं।

मुंबई: बॉलीवुड एक्टर और प्रोड्यूसर फरहान अख्तर और उनकी पत्नी शिबानी दांडेकर ने साल 2022 में शादी की थी। यह जोड़ी आज बॉलीवुड के सबसे प्यारे कपल्स में मानी जाती है। हाल ही में, शिबानी ने खुलासा किया कि शादी के केवल दो दिन बाद ही वे कपल थेरेपी लेने गई थीं।

PunjabKesari

पॉडकास्ट में खुलासे
शिबानी दांडेकर हाल ही में रिया चक्रवर्ती के पॉडकास्ट में मेहमान बनीं। इस दौरान उन्होंने फरहान के साथ अपने रिश्ते और शादी के बारे में कई बातें साझा कीं।

PunjabKesari

कपल थेरेपी का निर्णय
शिबानी ने बताया कि जब वे फरहान के साथ रिश्ते में आईं, तो कुछ लोग उनके रिश्ते को लव जिहाद का नाम देने लगे और उन्हें गोल्ड डिगर भी कहा। उन्होंने कहा, "मैं इस बारे में क्या कर सकती थी? क्या मैं रोती रहूं? सच यह है कि हम अलग-अलग धर्मों को मानते हैं, लेकिन हमने शादी की है और खुश हैं। लोग जो चाहें कह सकते हैं, लेकिन यह हमारी सच्चाई है।"

थेरेपी की महत्ता
शिबानी ने आगे बताया कि थेरेपी उनके रिश्ते के लिए बहुत जरूरी है। उन्होंने इसे जिम जाने के समान बताया, जहाँ लगातार प्रयास करना होता है। वे हफ्ते में दो बार थेरेपी सेशन के लिए जाते हैं। कभी-कभी वे वहां जाकर एक-दूसरे को देखते हैं और बात करने के लिए कुछ नहीं होता, जबकि कभी-कभी एक घंटे में सब कुछ कहने के लिए कम पड़ जाता है।

PunjabKesari

झगड़े और सुलह
उन्होंने यह भी कहा कि कई बार उनके बीच झगड़े होते हैं, लेकिन थेरेपी सेशन के दौरान वे अपनी लड़ाई को सुलझा लेते हैं। वे हर बुधवार का इंतज़ार करते हैं ताकि वे अपनी थेरेपी ले सकें।

PunjabKesari

पूर्व संबंध
बता दें, फरहान पहले अधुना भबानी के साथ शादीशुदा थे, जिनसे उन्हें दो बेटियां हैं। अधुना से अलग होने के बाद, फरहान को शिबानी के रूप में दूसरा प्यार मिला।

इस तरह, फरहान और शिबानी की कहानी यह दिखाती है कि रिश्तों में प्यार और एक-दूसरे को समय देना कितना महत्वपूर्ण है।

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!