मर्सिडीज-बेंज मेबैक S-क्लास S 580 के मालिक बने फरहान अख्तर,घर लाए करोड़ों की कार

Edited By Smita Sharma, Updated: 26 Sep, 2024 04:21 PM

farhan akhtar buys swanky mercedes worth over 3crore

बाॅलीवुड एक्टर फरहान अख्तर ने सिर्फ एक्टिंग की दुनिया में ही नहीं, बल्कि प्रोड्यूसर्स की लाइन में भी अपनी अच्छी पहचान बनाई है। वह अक्सर ही अपनी फिल्मों को लेकर चर्चा में रहते हैं। इसी बीच फरहान अपनी नई लग्जरी कार को लेकर लाइमलाइट में आ गए हैं।

मुंबई: बाॅलीवुड एक्टर फरहान अख्तर ने सिर्फ एक्टिंग की दुनिया में ही नहीं, बल्कि प्रोड्यूसर्स की लाइन में भी अपनी अच्छी पहचान बनाई है। वह अक्सर ही अपनी फिल्मों को लेकर चर्चा में रहते हैं। इसी बीच फरहान अपनी नई लग्जरी कार को लेकर लाइमलाइट में आ गए हैं।

PunjabKesari

जी हां, फरहान ने ब्लैक कलर की नई चमचमाती मर्सिडीज-बेंज में बैक S-क्लास S 580 खरीदी है। मीडिया रिपोर्ट्स की एक रिपोर्ट के मुताबिक, फरहान की एक गाड़ी की कीमत करीब 3 करोड़ है।

फरहान को महंगी और लग्जरी गाड़ियों का खूब शौक है। उनके पास लैंड रोवर रेंज रोवर (54 लाख ), मर्सिडीज GLS (1.5 करोड़), मर्सिडीज ML (67.7 लाख ), BMW 5-सीरीज (63 लाख ), जीप ग्रैंड चेरोकी (1.14 करोड़) और पोर्श केमैन GTS (1.15 करोड़) जैसी गाड़ियां हैं।

काम की बात करें तो फरहान इन दिनों अपनी आगामी फिल्म '120 बहादुर' की शूटिंग में बिजी हैं। फरहान इस फिल्म के निर्माता भी हैं।


 


 

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!