मुंबई से दिल्ली पहुंची 'दिल तो हैप्पी है जी' फेम डोनल बिष्ट, तस्वीरें शेयर एक्ट्रेस ने बताई घर पहुंचने की खुशी
Edited By suman prajapati, Updated: 07 Jun, 2020 06:08 PM

''दिल तो हैप्पी है जी'' फेम एक्ट्रेस डोनल बिष्ट मुंबई से दिल्ली की पहुंच गई हैं। इस बात की जानकारी एक्ट्रेस ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर की है और साथ ही अपनी कुछ तस्वीरें शेयर की हैं। एक्ट्रेस की ये तस्वीरें इंटरनेट पर खूब वायरल हो रही हैं।
बॉलीवुड तड़का टीम. 'दिल तो हैप्पी है जी' फेम एक्ट्रेस डोनल बिष्ट मुंबई से दिल्ली की पहुंच गई हैं। इस बात की जानकारी एक्ट्रेस ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर की है और साथ ही अपनी कुछ तस्वीरें शेयर की हैं। एक्ट्रेस की ये तस्वीरें इंटरनेट पर खूब वायरल हो रही हैं।
वायरल तस्वीरों में एक्ट्रेस मुंबई के एयरपोर्ट में नजर आ रही हैं। फोटोज में डोनल चेहरे पर मास्क लगाए दिखाई दे रही हैं। साथ ही उन्होंने अपने एक बड़ा सूटकेस और तीन बड़े बैग्स कैरी किए हुए हैं। तस्वीरें शेयर करते हुए एक्ट्रेस ने लिखा, 'आखिरकर मैं दिल्ली के लिए रवाना हो गई, ''देखो उन्होंने मुझे महामारी से बचने के लिए क्या पहनाया था. जिंदगी एकदम अलग सी हो गई है।''

बता दें डोनल दिल्ली की रहने वाली है और इस कोरोना काल में वो अपनी फैमिली के पास वापस लौट गई हैं। काम की बात करें तो डोनल सीरियल दिल तो हैप्पी है जी में हैप्पी मेहरा का किरदान में नजर आईं थीं। इसके अलावा वो रूप: मर्द का नया स्वरुप और एक दीवाना था जैसे शोज में भी नजर आ चुकी हैं।
Related Story

पति अभिषेक संग केदारनाथ मंदिर पहुंची ऐश्वर्या राय! इंटरनेट पर दनादन वायरल हुईं AI जनरेटेड तस्वीरें

खामोशी में मोहब्बत, आंखों में हिंसा, ‘O’Romeo’ ट्रेलर ने जीता दिल

लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड संग इस एक्ट्रेस ने की सगाई, सेरेमनी की रोमांटिक तस्वीरें शेर कर लिखा-शादी का...

फ्रेश जोड़ी, फ्रेश रोमांस, ‘एक दिन’ के टीजर में साई पल्लवी और जुनैद खान ने जीता दिल

'दो दीवाने सहर में'‘आसमा’ बना इस सीज़न का फ्रेश साउंड ऑफ़ लव, मृणाल- सिद्धांत की केमिस्ट्री ने जीता...

देशभक्ति से भरपूर ‘मातृभूमि’ ने जीता दिल, बैटल ऑफ गलवान के गाने पर फैंस हुए इमोशनल

करण औजला पर लगे शादी छिपाने के आरोपों के बीच आया पत्नी का पोस्ट, रोमांटिक तस्वीर शेयर कर दिया जवाब

जय भानुशाली संग घर टूटने के बाद माही विज ने खरीदा नया अपार्टमेंट! शेयर की गृह प्रवेश की तस्वीरें

जल्द ही दूसरे बच्चे के पिता बनेंगे जवान डायरेक्टर एटली, पत्नी संग रोमांटिक तस्वीरें शेयर कर सुनाई...

1971 के युद्ध में शहीद हुए निर्मलजीत सिंह सेखों के परिवार से मिले 'बॉर्डर 2' एक्टर सनी देओल, शेयर...