Edited By suman prajapati, Updated: 01 Feb, 2025 11:49 AM
टीवी की फेमस एक्ट्रेस दिव्या भटनागर ने अपनी एक्टिंग से इंडस्ट्री में खूब नाम कमाया था, लेकिन उनकी निजी जिंदगी दुखों से भरी रही। दिव्या ने 2019 में गगन गबरू से शादी की थी, जिनसे उन्होंने तीन साल तक डेटिंग की थी। हालांकि, शादी के बाद उनका जीवन एकदम...
मुंबई. टीवी की फेमस एक्ट्रेस दिव्या भटनागर ने अपनी एक्टिंग से इंडस्ट्री में खूब नाम कमाया था, लेकिन उनकी निजी जिंदगी दुखों से भरी रही। दिव्या ने 2019 में गगन गबरू से शादी की थी, जिनसे उन्होंने तीन साल तक डेटिंग की थी। हालांकि, शादी के बाद उनका जीवन एकदम बदल गया और उन्हें मारपीट और मानसिक शोषण का शिकार होना पड़ा था।
दिव्या के भाई, देवाशीष भटनागर ने हाल ही में एक वीडियो के जरिए अपनी बहन के साथ हुई उस कष्टपूर्ण स्थिति को शेयर किया। इस वीडियो को टीवी एक्ट्रेस देवोलीना भट्टाचार्जी ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर रीशेयर किया। देवाशीष ने बताया कि दिव्या ने अपनी शादी में काफी संघर्षों का सामना किया था। शादी के बाद गगन गबरू का व्यवहार पूरी तरह से बदल गया था। गगन ने दिव्या को बंद कर दिया, उसे मारने की धमकी दी, और यहां तक कि एक बार तो उसने दिव्या को कुर्सी से बांधकर उसके सिर पर बोतल भी मारी थी।
देवाशीष ने यह भी बताया कि दिव्या के साथ शारीरिक और मानसिक उत्पीड़न के कारण उनकी जिंदगी खत्म हो गई। उन्होंने यह खुलासा किया कि दिव्या के निधन से तीन महीने पहले गगन उनके सोने और पैसे लेकर गायब हो गया था। इस दौरान दिव्या की तबियत खराब हो गई थी और देवोलीना ने उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया था, लेकिन अस्पताल में शिफ्ट होने के दौरान ही उनका निधन हो गया।
दिव्या के निधन के बाद परिवार को गगन के क्रिमिनल रिकॉर्ड और अब्यूज के बारे में पता चला। दिव्या ने अपने जीवन के अंतिम दिनों में गगन के खिलाफ FIR भी दर्ज करवाई थी, लेकिन कोई खास कार्रवाई नहीं हुई थी। दिव्या के भाई ने यह भी बताया कि गगन पर कई गैर-कानूनी आरोप हैं, लेकिन कोर्ट में चल रहे केस में कोई प्रगति नहीं हुई है।
देवाशीष ने इस वीडियो में कहा, "हम दिव्या के लिए नहीं, बल्कि हर उस लड़की के लिए लड़ रहे हैं जो चुपचाप इस तरह के उत्पीड़न को सहती रहती है। हम तब तक लड़ते रहेंगे जब तक हमें न्याय नहीं मिल जाता।"
दिव्या भटनागर की मौत के बाद उनके परिवार ने गगन के खिलाफ कानूनी कार्रवाई जारी रखी है, लेकिन चार साल बाद भी केस कोर्ट में लंबित है।