Edited By Mehak, Updated: 14 Apr, 2025 01:52 PM

श्वेता तिवारी ने अपनी पर्सनल लाइफ में कई मुश्किलों का सामना किया है। श्वेता की दो बार शादी हुई, लेकिन दोनों ही रिश्ते लंबे समय तक नहीं चल सके। उनकी पहली शादी राजा चौधरी से हुई थी, जिनसे उनकी एक बेटी, पलक तिवारी है। तलाक के बाद राजा ने एलिमनी को लेकर...
बाॅलीवुड तड़का : श्वेता तिवारी ने अपनी पर्सनल लाइफ में कई मुश्किलों का सामना किया है। श्वेता की दो बार शादी हुई, लेकिन दोनों ही रिश्ते लंबे समय तक नहीं चल सके। उनकी पहली शादी राजा चौधरी से हुई थी, जिनसे उनकी एक बेटी, पलक तिवारी है। तलाक के बाद राजा ने एलिमनी को लेकर कुछ बातें कही थीं, जिनसे पता चलता है कि उनकी शादी के बाद की जिंदगी कितनी मुश्किल थी।
राजा ने एलिमनी को लेकर क्या कहा?
राजा चौधरी ने एक इंटरव्यू में श्वेता तिवारी से तलाक के बाद के अपने अनुभवों के बारे में बात की थी। उन्होंने कहा कि उनकी और श्वेता की ज्वाइंट प्रॉपर्टी थी, लेकिन तलाक के बाद श्वेता ने पलक की कस्टडी लेने की इच्छा जताई थी। राजा ने अपना हिस्सा मांगते हुए कहा था कि वह सड़क पर नहीं रह सकते, उन्हें उनका हिस्सा चाहिए था।
राजा को मिला था छोटा फ्लैट
राजा चौधरी ने बताया था कि तलाक के बाद श्वेता ने उन्हें सिर्फ एक छोटा फ्लैट दिया था। उन्होंने कहा कि श्वेता अपनी 5-7 साल की कमाई लेकर चली गईं, और राजा के पास कुछ भी नहीं बचा था।
राजा को बेटी पलक की याद आती है
राजा ने यह भी कहा कि श्वेता के परिवार वाले उनकी शादी के लिए तैयार नहीं थे, इस कारण उन्होंने कोर्ट में शादी की थी। अब जब वह दूसरों को साथ देखता है, तो उसे अपनी बेटी पलक की याद आती है और पछतावा भी होता है।

राजा ने कहा- मुझे राक्षस बना दिया गया
राजा चौधरी ने घरेलू हिंसा के आरोपों को बेबुनियाद बताया। उनका कहना था कि जब कोई कोर्ट जाता है, तो चार झूठे केस लगा दिए जाते हैं। राजा ने कहा कि उन्हें इस समय में विलेन बना दिया गया, जबकि जिन लोगों के साथ उन्होंने फैमिली शुरू की थी, उन्हीं ने उन्हें बुरा बना दिया। अब वह कहते हैं कि सच्चाई कौन जानता है।

राजा और पलक की मुलाकात
राजा अब कई बार अपनी बेटी पलक से मिलते हैं। हाल ही में उनकी और पलक की मुलाकात की कुछ तस्वीरें भी सामने आईं थीं। राजा ने सोशल मीडिया पर अपनी बेटी से मिलने के बाद अपनी खुशी जाहिर की थी और इस पल को यादगार बताया था।