उसे पता है मम्मा ठीक नहीं हैं...दीपिका कक्कड़ के लिवर कैंसर पर कुछ ऐसा था 1 साल के रुहान का रिएक्शन

Edited By Smita Sharma, Updated: 28 May, 2025 08:51 AM

dipika kakar reveals 1 year son ruhaan s reaction to her liver cancer

दीपिका कक्कड़ टीवी की मोस्ट पॉपुलर एक्ट्रेस हैं। इन दिनों एक्ट्रेस मुश्किल दौर से गुजर रही हैं। मंगलवार देर रात दीपिका नेखुलासा किया कि उन्हें स्टेज 2 लिवर कैंसर है। अब दीपिका ने  पति शोएब संग ब्लॉग के जरिए अपना हेल्थ अपडेट दिया।इस दौरान एक्ट्रेस ने...

मुंबई: दीपिका कक्कड़ टीवी की मोस्ट पॉपुलर एक्ट्रेस हैं। इन दिनों एक्ट्रेस मुश्किल दौर से गुजर रही हैं। मंगलवार देर रात दीपिका नेखुलासा किया कि उन्हें स्टेज 2 लिवर कैंसर है। अब दीपिका ने  पति शोएब संग ब्लॉग के जरिए अपना हेल्थ अपडेट दिया।इस दौरान एक्ट्रेस ने अपने बेटे रूहान को लेकर भी बात की और कहा कि वो समझ गया है कि मम्मा ठीक नहीं है। 

PunjabKesari

व्लाॅग की शुरुआत में शोएब इब्राहिम में दीपिका का हेल्थ अपडेट दिया और बताया कि पहले हम कह रहे थे कि दीपिका के लिवर में टेनिस बॉल साइज का ट्यूमर है लेकिन अब रिपोर्ट्स से पता चला है कि दीपिका को स्टेज 2 लिवर कैंसर है। दीपिका की  अभी सर्जरी नहीं हुई है क्योंकि उन्हें कोल्ड और कफ हैं। डॉक्टर्स ने उन्हें अगले हफ्ते सर्जरी के लिए बुलाया है। इस दौरान दीपिका कई बार इमोशनल हुईं हालांकि एक्ट्रेस ने कहा कि पहले वे कैंसर का नाम सुनकर डर गई थीं लेकिन अब ये श्योर हैं कि वे इससे बाहर आएंगीं।

PunjabKesari
इसके बाद दीपिका ने अपने बेटे रूहान को लेकर बात की। पहले शोएब रूहान को लेकर कहते हैं कि वो काफी समझदार हो गया है. उसे एहसास हो गया है कि कुछ ठीक नहीं है। उसकी फीडिंग अब छूट गई है। इसके बाद दीपिका कहती हैं कि वो अब समझ गया है कि मम्मा ठीक नहीं हैं। दिन में एक बार आकर बोलता है मुझे लेकिन वो अब समझ गया है।दीपिका आगे कहती हैं कि सब लोग हैं हम लोग स्ट्रॉन्ग रहने की कोशिश कर रहे हैं।

दीपिका आगे कहती हैं कि कैंसर शब्द हर किसी के लिए डरावना होता है। ये मेंटली ज्यादा डराता है लेकिन डॉक्टर्स ने कहा है कि ये आपको ऐसी सिचुएशन में हुआ है कि ये बहुत आसानी से ठीक हो जाएगाष इसके बाद शोएब कहते हैं कि ये भी अल्लाह का शुक्र है कि दीपिका को पेन गॉलब्लेडर में स्टोन की वजह से होता था। जब पेन ठीक नहीं हुआ तो हमने सिटी स्कैन कराया जिसमें पता चला कि ट्यूमर है. फिर पता चला मेलिग्नेंट है लेकिन ये अच्छा है कि उस वजह से ये मेजर चीज समझ में आई।

 


 

Related Story

Trending Topics

IPL
Punjab Kings

Royal Challengers Bengaluru

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!