Edited By suman prajapati, Updated: 08 Jul, 2020 10:17 AM
देश में कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या दिन-ब-दिन बढ़ती जा रही है। अब तक देश में कोरोना के मामले सात लाख से पार हो चुके हैं। इसी बीच बॉलीवुड एक्ट्रेस पायल रोहतगी की बिल्डिंग में नए कोरोना मामलों की पुष्टि हुई है। इस बात की जानकारी एक्ट्रेस...
बॉलीवुड तड़का टीम. देश में कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या दिन-ब-दिन बढ़ती जा रही है। अब तक देश में कोरोना के मामले सात लाख से पार हो चुके हैं। इसी बीच बॉलीवुड एक्ट्रेस पायल रोहतगी की बिल्डिंग में नए कोरोना मामलों की पुष्टि हुई है। इस बात की जानकारी एक्ट्रेस ने खुद अपने सोशल मीडिया अकाउंट के जरिए दी है।
पायल रोहतगी ने एक वीडियो शेयर कर ये जानकारी देते हुए कहा, ''आज मैं आपके साथ जो जानकारी शेयर कर रही हूं, उसे सुनकर मेरे हेटर्स को अच्छा लगेगा। लेकिन मैं आपके साथ इंफोर्मेशन शेयर करती हूं कि हमारी जो अहमदाबाद में बिल्डिंग में 2 से 3 कोरोना वायरस के मामले पाए गए हैं और बिल्डिंग को कंटेनमैंट जोन में डाल दिया गया है। ये बताते हुए बुरा लग रहा है कि जिन लोगों को कोरोना वायरस हुआ है वो हमारी बिल्डिंग के पढ़े लिखे हिंदू लोग है, जो ग्रुप में बिना मास्क लगाए और निर्देशों का पालन किए घूमते थे। उम्मीद है कि सब कुछ बहुत जल्द ठीक हो जाएगा।''
इसकी के साथ एक्ट्रेस ने फैंस को सलाह देते हुए कहा, ''मैं सबको कहना चाहती हूं को कोरोना वायरस को हल्के में न लें। दिशा निर्देशों का पालन करें, हाथ सेनिटाइज करें और मास्क पहन कर रखें।''
जानकारी के लिए बता दें हमारे देश में पिछले 24 घंटो में 22,752 नए केसों की पुष्टि हुई हैं। जिस तरह हमारे देश में कोरोना के केस बढ़ रहे हैं, ऐसे में भारत कोरोना के सबसे ज्यादा मामलों में दुनिया के तीसरे स्थान पर शामिल है।