मुश्किलों में फंसे शुत्रघ्न सिन्हा की पत्नी और बेटा कुश, खुद के नाम पर दिखाई मरे हुए आदमी की जमीन!

Edited By Smita Sharma, Updated: 22 Dec, 2021 10:32 AM

complaint filed against shatrughan wife and son kush for using land illegally

बी-टाउन इंडस्ट्री में इन दिनों मुश्किलों के बादल छाए हुए हैं। जहां एक तरफ बच्चन फैमिली पामान पेपर्स केस के चलते खबरों में हैं। वहीं अब बाॅलीवुड के दिग्गज एक्टर शत्रुघ्न सिन्हा भी मुश्किलों में फंसते नजर आ रहे हैं। दरअसल,शत्रुघ्न सिन्हा की पत्नी पूनम...

मुंबई: बी-टाउन इंडस्ट्री में इन दिनों मुश्किलों के बादल छाए हुए हैं। जहां एक तरफ बच्चन फैमिली पामान पेपर्स केस के चलते खबरों में हैं। वहीं अब बाॅलीवुड के दिग्गज एक्टर शत्रुघ्न सिन्हा भी मुश्किलों में फंसते नजर आ रहे हैं। दरअसल,शत्रुघ्न सिन्हा की पत्नी पूनम सिन्हा और उनके बेटे कुश सिन्हा के खिलाफ एक शिकायत दर्ज कराई गई है। यह शिकायत एक जमीन के मामले को लेकर की गई हैं। आरोप है कि शत्रुघ्न की पत्नी और बेटे ने कथित तौर पर मृत आदमी के नाम का फायदा उठाते हुए उस जमीन को अपने नाम पर दिखाने की कोशिश की है।

PunjabKesari

रिपोर्ट्स के मुताबिक शत्रुघ्न सिन्हा की पत्नी पूनम सिन्हा और उनके बेटे कुश सिन्हा के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई गई है। यह शिकायत हवेली तालुका के वगोली में एक 1 हेक्टेयर की संपत्ति के संबंध में है। जमीन के मालिक संदीप दबाधे हैं ने यह शिकायत दर्ज कराई है।

PunjabKesari

मामला यह है कि संदीप दबाधे के पिता गोरखनाथ दबाधे ने जमीन के कागजात पूनम सिन्हा और कुश सिन्हा को 2002 में दिए थे। जब 2007 में गोरख का निधन हो गया तो पावर ऑफ अटॉर्नी गैरकानूनी हो गई। अब संदीप का कहना है कि वे और उनके भाई-बहन संपत्ति के मालिक हैं। उनका कहना है कि पिता की मौत के बाद वही संपत्ति के हकदार हैं।

PunjabKesari

इस बीच रिपोर्ट्स में पता चला है कि शत्रुघ्न सिन्हा के बेटे कुश ने इस जमीन को बेचने की कोशिश की। जब उन्होंने ऐसा करने की कोशिश की तब इस बात का खुलासा हुआ कि जमीन के असली मालिक गोरखनाथ दभादे तो मर चुके हैं। आरोप है कि शत्रुघ्न सिन्हा की फैमिली इस 60 हजार स्क्वेयर फीट की प्रॉपर्टी को 2004 से ही इस्तेमाल कर रही है।

PunjabKesari

जब जमीन पर विवाद बढ़ा तो दभादे फैमिली ने आरोप लगाया कि लिस ने बड़े नामों के देखते हुए शिकायत दर्ज करने से इंकार दिए। इसके बाद दभादे फैमिली ने पुलिस कंट्रोल रूम में कॉल किया जिसके बाद सोमवार सुबह उनके पास एसीपी और डीसीपी की कॉल आई और शिकायत दर्ज की। इस शिकायकत के बाद संदीप दभादे ने इस संबंध में लेटर लिखकर ईडी को सूचित किया।

 

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!