'Master Chef India 9' का धमाकेदार आगाज : होस्ट से लेकर कंटेस्टेंट्स तक, सब कुछ हुआ रिवील

Edited By Rahul Rana, Updated: 17 Dec, 2024 01:38 PM

chef india 9 from host to contestants everything was revealed

'मास्टर शेफ इंडिया 9' के नए सीजन में होस्ट फराह खान के साथ कई दिग्गज कंटेस्टेंट्स की एंट्री होने वाली है। इस बार शो में दीपिका कक्कड़, तेजस्वी प्रकाश और गौरव खन्ना जैसे स्टार्स हिस्सा लेंगे, जो दर्शकों को शानदार कुकिंग और मनोरंजन का तगड़ा डोज देंगे।

बाॅलीवुड तड़का : खाने के शौकीनों के लिए खुशखबरी है कि अब छोटे पर्दे का सबसे बड़ा कुकिंग रियलिटी शो 'मास्टर शेफ इंडिया' (Master Chef India 9) जल्द ही आ रहा है। इस शो में जहां कंटेस्टेंट स्वादिष्ट पकवानों के साथ अपनी कुकिंग स्किल्स दिखाएंगे, वहीं दर्शकों को जबरदस्त एंटरटेनमेंट भी मिलेगा। शो के बारे में ताजा अपडेट में कंटेस्टेंट की लिस्ट सामने आई है, साथ ही यह भी पता चला है कि इस बार शो की मेज़बानी फराह खान करेंगी।

मास्टर शेफ 9 को कौन होस्ट करेगा?

किसी भी शो का होस्ट उसकी जान होता है, और इस बार 'मास्टर शेफ इंडिया 9' की होस्टिंग की जिम्मेदारी फराह खान के कंधों पर होगी। फराह खान ने पहले भी 'बिग बॉस 18' को होस्ट किया है और वहां उन्होंने कंटेस्टेंट्स की कड़ी क्लास लगाई थी। अब वही अंदाज मास्टर शेफ में देखने को मिलेगा, जहां वह कंटेस्टेंट्स की कुकिंग के अलावा मजेदार ढंग से क्लास भी लगाएंगी।

कौन होंगे कंटेस्टेंट?

मास्टर शेफ 9 के कंटेस्टेंट्स की लिस्ट भी सामने आ गई है। इस बार शो में दीपिका कक्कड़, तेजस्वी प्रकाश, गौरव खन्ना, उषा नंदकर्णी, राजीव आदित्य और चंदन प्रभाकर जैसे दिग्गज कलाकार नजर आएंगे। इनमें से कई कंटेस्टेंट्स ने पहले 'बिग बॉस' जैसे बड़े रियलिटी शो में भी अपनी धमक दिखाई है।

जज कौन होंगे?

फराह खान होस्ट के तौर पर नजर आएंगी, वहीं शो के जज के तौर पर रणवीर बरार और विकास खन्ना होंगे। दोनों ही शेफ अपने-अपने क्षेत्र में माहिर हैं और उनके सामने कंटेस्टेंट्स को कड़ी मेहनत करनी होगी। फराह और इन जजों के बीच, कंटेस्टेंट्स के लिए हर टास्क काफी चुनौतीपूर्ण होगा। हालांकि, यह प्रतियोगी भी कम नहीं हैं, क्योंकि उन्होंने पहले भी कई रियलिटी शो में अपनी कड़ी मेहनत और प्रतिभा से सबको प्रभावित किया है।

 

Related Story

Trending Topics

IPL
Punjab Kings

Royal Challengers Bangalore

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!