Edited By suman prajapati, Updated: 17 Nov, 2024 01:46 PM
'द ग्रेट इंडियन कपिल शो' लोगों को हंसाने गुदगुदाने में हमेशा कामयाब रहता है। इन दिनों यह शो नेटफ्लिक्स पर खूब धमाल मचा रहा है। इसी बीच 'ब्रह्मास्त्र' फिल्म के एक्टर सौरव गुर्जर ने इस शो पर फर्जी होने के इल्जाम लगाए हैं। उन्होंने इस शो को लेकर कहा कि...
मुंबई. 'द ग्रेट इंडियन कपिल शो' लोगों को हंसाने गुदगुदाने में हमेशा कामयाब रहता है। इन दिनों यह शो नेटफ्लिक्स पर खूब धमाल मचा रहा है। इसी बीच 'ब्रह्मास्त्र' फिल्म के एक्टर सौरव गुर्जर ने इस शो पर फर्जी होने के इल्जाम लगाए हैं। उन्होंने इस शो को लेकर कहा कि इसमें हंसी के लिए नकली कमेंट्स का इस्तेमाल किया जाता है।
हाल ही में द रश के पॉडकास्ट में पहुंचे सौरव गुर्जर ने कहा है, मुझे लगता था कि शो में जो फोटोज और कमेंट दिखाए जाते हैं वो रियल होते हैं। एक फोटो थी मेरी और रणबीर की फोटो दिखाई गई थी। कुछ कमेंट ऐसे थे, जो मुझे अच्छे नहीं लगे। मेरी पर्सनालिटी को लेकर कमेंट किए गए। मुझे जब इस बारे में पता चला तो मैंने फोटो के कमेंट देखे। कहीं से कहीं तक वो कमेंट नहीं थे।
सौरव ने आगे बताया है, जब मैंने उनकी टीम को ये बताया तो उनकी टीम ने खुद कमेंट करने शुरू कर दिए। आप पहले जाकर तो कमेंट कर नहीं सकते। जो भी कमेंट करोगे, वो बाद में ही आएंगे। मुझे ऐसा अच्छा नहीं लगा कि मेरे लिए ऐसे कमेंट किए गए। वो भी फेक।
जो लोग नहीं जानते उनके लिए बता दें कि साल 2023 में 'द कपिल शर्मा शो' में रणबीर जब आए थे, तब पोस्ट का पोस्टमॉर्टम सेगमेंट के दौरान एक्टर के साथ सौरव की एक तस्वीर पर चर्चा की जा रही थी। उस वक्त कपिल एक्टर्स की पोस्ट पर नए-नए और मजेदार कमेंट जोर-जोर से पढ़ते थे और हर कोई हंस-हंसकर लोट-पोट हो जाता था।
बता दें, सौरव गुर्जर ने फिल्म 'ब्रह्मास्त्र' में विलेन का रोल प्ले किया था।