BB15: देर रात उमर रियाज की गोद में बैठ कोजी हुईं रश्मि, राखी सावंत बोलीं- ‘ये क्या लव लपाटा चल रहा’

Edited By Smita Sharma, Updated: 21 Dec, 2021 12:41 PM

bigg boss 15 rashami desai cozy moments with umar riaz

विवादित रियालिटी शो ''बिग बॉस 15'' ने नए लव एंगल की एंट्री हो गई है। हाल ही में शो में वाइल्ड एंट्री करने वाली एक्ट्रेस रश्मि देसाई अपने खास दोस्त आसिम रियाज के भाई और कंटेस्टेंट उमर रियाज के प्यार में गिरफ्त हो गईं हैं।कुछ समय पहले ही रश्मि देसाई...

मुंबई: विवादित रियालिटी शो 'बिग बॉस 15' ने नए लव एंगल की एंट्री हो गई है। हाल ही में शो में वाइल्ड एंट्री करने वाली एक्ट्रेस रश्मि देसाई अपने खास दोस्त आसिम रियाज के भाई और कंटेस्टेंट उमर रियाज के प्यार में गिरफ्त हो गईं हैं।कुछ समय पहले ही रश्मि देसाई ने नेशनल टीवी पर फमर रियाज से प्यार का इजहार किया था। इसी बीच रश्मि देसाई और उमर रियाज के रोमांस ने दर्शकों को ध्यान अपनी तरफ खींचना शुरू कर दिया है।

PunjabKesari

वहीं बीते एपिसोड में उमर और रश्मि प्यार भरे पल बिताते दिखे जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है। वीडियो में रश्मि देसाई और उमर रियाज काउच पर बैठकर रोमांस करते नजर आए।

PunjabKesari

देर रात दोनों कोजी होकर बैठे होते हैं।इस दौरान रश्मि  और उमर ने देवोलीना भट्टाचार्जी के गेम के बारे में बात की। उमर कहते हैं-'देवोलीना को क्या हो जाता है कभी-कभी, उसके हिसाब से चीजें ना हों तो पागल हो जाती है। ऐसा ही है ना?' 

PunjabKesari

 

तब रश्मि कहती हैं-'नहीं, ऐसा नहीं है कि उसके हिसाब से हों चीजें, मुझे ऐसा लगता है वह अटेंशन के लिए करती है।' थोड़ी देर बार रश्मि उमर को गले लगा लेती हैं। उधर से गुजर रहीं राखी उन्हें देखती हैं और पूछती हैं- 'ये क्या हो रहा है लव लपाटा पार्ट 2।'

PunjabKesari

राखी की बात सुन रश्मि कहती हैं- 'ये वही हो रहा है जो इन दिनों सब कर रहे हैं, घर में ट्रेडिंग है। राखी कहती हैं-तुम प्यार नहीं तुम एक रजाई लो। रश्मि रेशम का एक कंबल है।'

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Rashami_Holics (@rashami_holics)


 
अगले दिन सुबह राखी और देवोलीना साथ में बैठते हैं। तभी वहां से उमर गुजरते हैं, राखी कहती हैं- 'आपका गुड मॉर्निंग हो गया क्या? रात को प्रेम की चर्चा थोड़ी कम किया करो, जिससे नींद थोड़ी पूरी हो।' इसके बाद उमर कहते हैं-'आपका तो गया अब हमें करने दो।'राखी जवाब देती हैं- 'हमारा था तब भी हम नहीं करते थे।

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Rashami_Holics (@rashami_holics)

राखी देवोलीना से पूछती हैं- 'तुझे बाहर पता था क्या कि इसका है उमर के साथ?' देवोलीना कहती हैं-'नहीं।' तब राखी कहती हैं- 'कल तो दोनों गोद में बैठे हुए थे। मैंने कहा ठंड है तो कंबल बना लिया। अभी तो कह रही थी ये मेरा प्यार है सबकुछ है।' देवोलीना कहती हैं- 'वो मजाक होगा।' राखी कहती हैं- 'नहीं भाई ये कौन सा मजाक होता है, गोद में बैठकर कौन सा मजाक होता है। अगर ऐसा मजाक है तो मुझे भी गोद में बिठा लो।' आगे राखी कहती हैं-'लिखकर रख ले, इनका कपल नहीं है। भले ही घर के अंदर ये करें लेकिन बाहर नहीं चलने वाला।'

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Rashami_Holics (@rashami_holics)

राखी रश्मि से कहती हैं- 'बाहर उमर की गर्लफ्रेंड है।' यह सुनकर रश्मि उमर से पूछती हैं- 'तुम्हारी गर्लफ्रेंड है?' उमर कुछ कहते नहीं तब रश्मि कहती हैं- 'तुमने झूठ बोला।' फिर वह वहां से उठकर चली जाती हैं।

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!