Edited By Smita Sharma, Updated: 27 Jan, 2021 01:38 PM
''बिग बॉस 14'' ऐसा रियालिटी शो जो आए दिन सुर्खियां बटोरता है। हाल ही में ''बिग बॉस'' ने नॉमिनेशन टास्क के दौरान घरवालों से बाथरूम और बेडरूम जब्त कर लिया था। इसके बाद कंटेस्टेंट को मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा हो।उन्हें खुले में नहाना पड़ रहा हो।
मुंबई: 'बिग बॉस 14' ऐसा रियालिटी शो जो आए दिन सुर्खियां बटोरता है। हाल ही में 'बिग बॉस' ने नॉमिनेशन टास्क के दौरान घरवालों से बाथरूम और बेडरूम जब्त कर लिया था। इसके बाद कंटेस्टेंट को मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा हो।उन्हें खुले में नहाना पड़ रहा हो।
लेकिन राखी सावंत तो इसमें भी मस्ती करती नजर आईं। बाथरूम जब्त होने के बाद राखी सावंत खुल में नहाईं और अली गौनी व राहुल वैद्य ने उनकी मदद की। हाल ही में शो का प्रोमो सामने आया है।
इसमें देखा जा सकता है कि राखी सावंत स्विमिंग पूल के पास बाल्टी लेकर नहाती हुई नजर आ रही हैं। प्रोमो में राहुल वैद्य अपने हाथों से राखी सावंत के ऊपर मग से पानी डाल रहे हैं।
वह राखी सावंत के बालों को शैंपू से धो भी रहे हैं। वहीं एली राखी के बालों पर कंडीशनर लगा रहे हैं हैं। वीडियो में राखी कहती हैं- वह आज तक कभी भी ऐसे नहीं नहाईं।
इस पर राहुल बोलते हैं-हमारे भाग (भाग्य) जाग गए आज तो।' बता दें कि इस हफ्ते घर राहुल वैद्य के साथ-साथ निक्की तंबोली, विकास गुप्ता और देवोलीना भट्टाचार्जी घर से बेघर होने के लिए नॉमिनेट हुए हैं।