BB14: बाथरूम लॉक होने पर  राखी सावंत को गार्डन एरिया में नहलाते दिखे अली गोनी और राहुल वैद्य, देखें प्रोमो वीडियो

Edited By Smita Sharma, Updated: 27 Jan, 2021 01:38 PM

bigg boss 14 rahul vaidya aly goni gives bath rakhi sawant in garden

''बिग बॉस 14'' ऐसा रियालिटी शो जो आए दिन सुर्खियां बटोरता है। हाल ही में ''बिग बॉस'' ने नॉमिनेशन टास्क के दौरान घरवालों से बाथरूम और बेडरूम जब्त कर लिया था। इसके बाद कंटेस्टेंट को मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा हो।उन्हें खुले में नहाना पड़ रहा हो।

मुंबई: 'बिग बॉस 14' ऐसा रियालिटी शो जो आए दिन सुर्खियां बटोरता है। हाल ही में 'बिग बॉस' ने नॉमिनेशन टास्क के दौरान घरवालों से बाथरूम और बेडरूम जब्त कर लिया था। इसके बाद कंटेस्टेंट को मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा हो।उन्हें खुले में नहाना पड़ रहा हो।

PunjabKesari

लेकिन राखी सावंत तो इसमें भी मस्ती करती नजर आईं। बाथरूम जब्त होने के बाद राखी सावंत खुल में नहाईं और अली गौनी व राहुल वैद्य ने उनकी मदद की। हाल ही में शो का प्रोमो सामने आया है।

PunjabKesari

इसमें देखा जा सकता है कि राखी सावंत स्विमिंग पूल के पास बाल्टी लेकर नहाती हुई नजर आ रही हैं। प्रोमो में राहुल वैद्य अपने हाथों से राखी सावंत के ऊपर मग से पानी डाल रहे हैं।

PunjabKesari

वह राखी सावंत के बालों को शैंपू से धो भी रहे हैं।  वहीं एली राखी के बालों पर कंडीशनर लगा रहे हैं हैं। वीडियो में राखी कहती हैं- वह आज तक कभी भी ऐसे नहीं नहाईं।

PunjabKesari

इस पर राहुल बोलते हैं-हमारे भाग (भाग्य) जाग गए आज तो।' बता दें कि इस हफ्ते घर राहुल वैद्य के साथ-साथ निक्की तंबोली, विकास गुप्ता और देवोलीना भट्टाचार्जी घर से बेघर होने के लिए नॉमिनेट हुए हैं। 

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!