बजरंग दल ने की दिलजीत दोसांझ के कॉन्सर्ट को रद्द करने की मांग, महिलाओं की सुरक्षा को लेकर उठाए सवाल

Edited By Rahul Rana, Updated: 08 Dec, 2024 04:19 PM

bajrang dal demands cancellation of diljit dosanjh s concert

दिलजीत दोसांझ के इंदौर में हो रहे कॉन्सर्ट के खिलाफ बजरंग दल ने विरोध प्रदर्शन किया है। उनका कहना है कि इस इवेंट में अश्लीलता, नशाखोरी और महिलाओं की सुरक्षा को लेकर गंभीर सवाल उठ रहे हैं।

बाॅलीवुड तड़का : पॉपुलर सिंगर दिलजीत दोसांझ इन दिनों अपने कॉन्सर्ट्स से इंडिया में धूम मचा रहे हैं। हाल ही में दीपिका पादुकोण ने भी उनके कॉन्सर्ट में शामिल होकर फैंस को सरप्राइज दिया। बेटी को जन्म देने के बाद दीपिका पहली बार सार्वजनिक रूप से आईं और कॉन्सर्ट का पूरा मजा लिया। दिलजीत ने दीपिका का धन्यवाद भी किया। हालांकि, अब दिलजीत के कॉन्सर्ट को लेकर विरोध शुरू हो गया है, खासकर इंदौर में।

बजरंग दल का विरोध

दिलजीत दोसांझ के कॉन्सर्ट के खिलाफ विरोध बजरंग दल ने किया है। बजरंग दल के सदस्य हाथों में लट्ठ लेकर और कलेक्टर ऑफिस तक जाकर विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। उनका आरोप है कि इस कॉन्सर्ट में अश्लीलता और नशे की घटनाएं हो रही हैं। इसके अलावा, उन्होंने दावा किया कि इस इवेंट में मांस और शराब परोसा जा रहा है।

विरोध की असली वजह

बजरंग दल का कहना है कि इवेंट में ड्रग्स का सेवन भी हो रहा है, क्योंकि कुछ ड्रग पेडलर्स को पकड़ा गया था। साथ ही, महिलाओं की सुरक्षा को लेकर भी चिंता जताई जा रही है। बजरंग दल का कहना है कि पुलिस प्रशासन को यह सुनिश्चित करना चाहिए कि महिलाओं को इवेंट के बाद घर तक सुरक्षित पहुंचाया जाए। इसके साथ ही, लव जिहाद जैसे मुद्दे भी विरोध की वजह बने हैं।

View this post on Instagram

A post shared by DILJIT DOSANJH (@diljitdosanjh)

कॉन्सर्ट रद्द करने की अपील

बजरंग दल ने प्रशासन से अपील की है कि इस कॉन्सर्ट को रद्द किया जाए। उनका कहना है कि इस तरह के कार्यक्रम शहर की संस्कृति और धार्मिक मूल्यों को प्रभावित करते हैं। इंदौर में नाइट कल्चर को बंद कर दिया गया है, और ऐसे कार्यक्रमों को अनुमति नहीं मिलनी चाहिए।


 

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!