Edited By Smita Sharma, Updated: 19 Feb, 2024 03:42 PM
टीवी एक्ट्रेस अंकिता लोखंडे ने पति और बिजनेसमैन विक्की जैन संग 'बिग बॉस सीजन 17' में एंट्री ली थी। शो में पति पत्नी के झगड़े ने खूब सुर्खियां बटोरीं थी। इसके अलावा एक्ट्रेस की सास रंजना जैन भी खूब लाइमलाइट रही थीं। ठीक उसी तरह, जैसे 16वें सीजन में...
मुंबई: टीवी एक्ट्रेस अंकिता लोखंडे ने पति और बिजनेसमैन विक्की जैन संग 'बिग बॉस सीजन 17' में एंट्री ली थी। शो में पति पत्नी के झगड़े ने खूब सुर्खियां बटोरीं थी। इसके अलावा एक्ट्रेस की सास रंजना जैन भी खूब लाइमलाइट रही थीं। ठीक उसी तरह, जैसे 16वें सीजन में के सुम्बुल तौकीर के पापा और टीना दत्ता की मां ने लूटी थी। खैर। अब विक्की जैन की मां का एक वीडियो सामने आया है जिसमें वह महारानी के अवतार में दिखाई दे रही हैं।
दरअसल, विक्की जैन के बड़े भाई और रेशू जैन के पति विशाल जैन ने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है जिसमें उनके माता-पिता तीर्थंकर भगवान की माता वामादेवी पिता अश्वसेन का किरदार निभा रहे हैं। विक्की जैन के पापा और मम्मी दोनों ही स्टेज पर राजा-महारानी के अवतार में,उनकी जैसे ही पोषाक पहने दिखाई दे रहे हैं।
वहीं एक वीडियो में अंकिता लोखंडे की सास के साथ एक महिला तस्वीरभी क्लिक करवा रही है लेकिन वह उनके बगल में नहीं, बल्कि पैर के पास बैठती है। साथ ही एक छोटी-बच्ची को भी रंजना जैन की गोद में बिठाकर तस्वीर क्लिक करवाती हैं। जैन धर्म में मंदिर बनने के दौरान होने वाले इस कार्यक्रम में रंजना और उनके पति ने हिस्सा लिया था जिसका ये वीडियो है।