Emergency के विवाद के बीच कंगना ने बेची अपनी कंट्रोवर्शियल प्रॉपर्टी, 12 करोड़ का हुआ फायदा

Edited By Shivani Soni, Updated: 10 Sep, 2024 11:29 AM

amidst the controversy of emergency kangana sold her controversial property

बॉलीवुड एक्ट्रेस और बीजेपी सांसद कंगना रनौत इन दिनों अपनी फिल्म "इमरजेंसी" को लेकर सुर्खियों में हैं। फिल्म के खिलाफ सिख समुदाय का विरोध जारी है, जिसके चलते इसकी रिलीज डेट को टाल दिया गया है। इस बीच, उन्होंने अपना पाली हिल वाला बंगला बेच दिया है।

मुंबई: बॉलीवुड एक्ट्रेस और बीजेपी सांसद कंगना रनौत इन दिनों अपनी फिल्म "इमरजेंसी" को लेकर सुर्खियों में हैं। फिल्म के खिलाफ सिख समुदाय का विरोध जारी है, जिसके चलते इसकी रिलीज डेट को टाल दिया गया है। इस बीच, उन्होंने अपना पाली हिल वाला बंगला बेच दिया है।

PunjabKesari

यह जानकारी रजिस्ट्रेशन डॉक्यूमेंट्स से मिली है, जिनके अनुसार कंगना ने यह बंगला 32 करोड़ रुपये में बेचा है। उन्होंने इस प्रॉपर्टी को सितंबर 2017 में 20.7 करोड़ रुपये में खरीदा था और दिसंबर 2022 में इसके लिए 27 करोड़ रुपये का लोन भी लिया था। यह बंगला कंगना के प्रोडक्शन हाउस, मणिकर्णिका फिल्म्स के ऑफिस के रूप में इस्तेमाल हो रहा था।

PunjabKesari

बता दें, पिछले महीने, एक यूट्यूब चैनल ने एक वीडियो शेयर किया था जिसमें बताया गया था कि एक प्रोडक्शन हाउस का ऑफिस बिक्री के लिए है। हालांकि, प्रोडक्शन हाउस और मालिक का नाम सामने नहीं आया, लेकिन तस्वीरों से लोगों ने अंदाजा लगाया कि यह कंगना का ऑफिस हो सकता है।

अब इस प्रॉपर्टी को कमलिनी होल्डिंग्स की पार्टनर श्वेता बथीजा ने खरीदी है, जो तमिलनाडु के कोयंबटूर में रहती हैं।

PunjabKesari

वहीं डॉक्यूमेंट्स के अनुसार, कंगना का बंगला 3,075 वर्ग फुट में फैला हुआ है और इसमें 565 वर्ग फुट पार्किंग शामिल है। इस डील का रजिस्ट्रेशन 5 सितंबर को हुआ था, जिसमें 1.92 करोड़ रुपये स्टाम्प ड्यूटी और 30 हजार रुपये रजिस्ट्रेशन फीस भरनी पड़ी। यह वही प्रॉपर्टी है जिसे 2020 में बीएमसी द्वारा अवैध निर्माण के आरोप में जांच के दायरे में लिया गया था। सितंबर 2020 में बीएमसी ने बंगले के कुछ हिस्सों को तोड़ दिया था, लेकिन बॉम्बे हाईकोर्ट ने 9 सितंबर को तोड़फोड़ पर स्टे लगा दिया था।

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!