Edited By suman prajapati, Updated: 21 Jul, 2021 11:00 AM
एक्ट्रेस आलिया भट्ट की आगामी फिल्म ‘गंगूबाई काठियावाड़ी’ के निर्माता जयंतीलाल गड़ा को लेकर एक चौकाने वाली खबर सामने आई है। खबर सामने आई है फिल्म के प्रोड्यूसर की हार्ट सर्जरी हुई है। हालांकि अब वो ठीक हैं और उन्हें अस्पताल से छुट्टी मिल गई है। कुछ...
बॉलीवुड तड़का टीम. एक्ट्रेस आलिया भट्ट की आगामी फिल्म ‘गंगूबाई काठियावाड़ी’ के निर्माता जयंतीलाल गड़ा को लेकर एक चौकाने वाली खबर सामने आई है। खबर सामने आई है फिल्म के प्रोड्यूसर की हार्ट सर्जरी हुई है। हालांकि अब वो ठीक हैं और उन्हें अस्पताल से छुट्टी मिल गई है।
कुछ रिपोर्ट्स में यह दावा किया गया कि 2 से 3 दिन पहले जयंतीलाल अपने ऑफिस में अचानक गिर गए थे, जिसके बाद उन्हें अस्पताल ले जाया गया। वहीं एक रिपोर्ट के अनुसार, जयंतीलाल गड़ा के बेटे ने धवल गड़ा ने पिता के स्वास्थ्य की जानकारी देते हुए कहा कि पापा गिरे नहीं थे, लेकिन हां वह अस्पताल में थे और डॉक्टर्स ने उनके दिल में पेसमेकर फिट किया है। धवन ने यह भी बताया कि फिलहाल उनके पिता ठीक हैं और वह अब अस्पताल से वापस घर लौट आए हैं। उनकी तबीयत कुछ दिनों पहले खराब हुई थी।
बता दें, धवल के पिता जयंतीलाल गड़ा ने आलिया भट्ट और स्टारर और संजय लीला भंसाली द्वारा निर्मित फिल्म गूगंबाई काठियावाड़ी को प्रोड्यूस किया है। फिल्म की शूटिंग खत्म हो चुकी है और अब निर्माता इसी साल इसे रिलीज करने को लेकर विचार कर रहे हैं।