Edited By suman prajapati, Updated: 05 Mar, 2022 10:14 AM
इंडियन आइडल के होस्ट और सिंगर आदित्य नारायण के घर खुशियों ने दस्तक दी है। सिंगर की पत्नी और एक्ट्रेस श्वेता अग्रवाल ने एक प्यारी सी बेटी को जन्म दिया है। पापा बनने की खबर आदित्य नारायण ने सोशल मीडिया के जरिए फैंस को दी है और अपनी खुशी व्यक्त की है।...
बॉलीवुड तड़का टीम. इंडियन आइडल के होस्ट और सिंगर आदित्य नारायण के घर खुशियों ने दस्तक दी है। सिंगर की पत्नी और एक्ट्रेस श्वेता अग्रवाल ने एक प्यारी सी बेटी को जन्म दिया है। पापा बनने की खबर आदित्य नारायण ने सोशल मीडिया के जरिए फैंस को दी है और अपनी खुशी व्यक्त की है। वहीं घर में नन्ही परी के स्वागत और दादा बनकर आदित्य के पिता और मशहूर सिंगर उदित नारायण की खुशी का भी कोई ठिकाना नही हैं। उन्होंने पोती के दादा बनने की खुशी सोशल मीडिया पर जाहिर की है।
उदित नाराणय ने अपने बेटे और बहू की शादी वाली तस्वीर शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा-हमारे घर २४.२.२०२२ को आयी एक नन्ही परी। मेरे बेटे आदित्य नारायण और बेटी श्वेता अग्रवाल को ढेर सारा प्यार और बधाइयां। मैं दादा बन गया।
सिंगर का ये पोस्ट सोशल मीडिया पर आते ही उन्हें बधाइयाों का तांता लग गया। बेटे आदित्य ने भी पिता के पोस्ट पर रिप्लाइ करते हुए लिखा- अब आपकी पोती गाएगी ‘ ओह, आई लव यू दादा’
बीते शुक्रवार आदित्य नारायण ने अपने पिता बनने की गुड़ न्यूज फैंस को देते हुए लिखा- 'श्वेता और मैं यह शेयर करते हुए बेहद आभारी हैं कि सर्वशक्तिमान ने हमें 24.2.22 को एक सुंदर बेटी का आशीर्वाद दिया है।'
बता दें, वैसे श्वेता अग्रवाल ने 24 फरवरी को बेटी को जन्म दिया, लेकिन इस बात की जानकारी आदित्य ने 7 दिन बाद फैंस को दी।
बताते चले, आदित्य और श्वेता की शादी 1 दिसंबर 2020 को हुई थी। दोनों एक-दूसरे को पिछले कई सालों से डेट कर रहे थे। बताया जाता है कि उनकी पहली मुलाकात 'शापित' के सेट पर हुई थी। ये आदित्य की बॉलीवुड डेब्यू मूवी थी।