राजस्थान के शाही किले में सिद्धार्थ-अदिति ने फिर लिए सात फेरे, सुर्ख लाल लहंगे में खूबसूरत दुल्हन बन हसीना ने खेतों में करवाया फोटोशूट

Edited By Smita Sharma, Updated: 27 Nov, 2024 12:43 PM

aditi rao hydari and siddharth s second wedding is straight out of a fairytale

अदिति राव हैदरी और सिद्धार्थ ने इसी साल 16 सितंबर को तेलंगाना के 400 साल पुराने मंदिर में सात फेरे लिए थे। कपल ने सीक्रेट मैरिज की थी जिसमें सिर्फ परिवार के लोग शामिल हुए थे। वहीं अब शादी के 2 महीने बाद अदिति एक बार फिर सिद्धार्थ की दुल्हनिया बन गई...

मुंबई: अदिति राव हैदरी और सिद्धार्थ ने इसी साल 16 सितंबर को तेलंगाना के 400 साल पुराने मंदिर में सात फेरे लिए थे। कपल ने सीक्रेट मैरिज की थी जिसमें सिर्फ परिवार के लोग शामिल हुए थे। वहीं अब शादी के 2 महीने बाद अदिति एक बार फिर सिद्धार्थ की दुल्हनिया बन गई हैं।

PunjabKesari

 

इस बार अदिति ने राजस्थान के किले में सिद्धार्थ संग सात फेरे लिए। इस शादी की तस्वीरें अदिति ने इंस्टा पर शेयर की हैं। सामने आई तस्वीरों में अदिति पारंपरिक लाल लहंगा चोली में दुल्हन के रूप में दिखाई दे रही हैं, जबकि सिद्धार्थ आइवरी व्हाइट शेरवानी में हैं।

PunjabKesari

लुक की बात करें तो अदिति ने शादी के लिए रेड लहंगा चुना है। इस प्लेन लहंगे के नीचे घेरे पर हेवी कढ़ाई है। ब्लाउस पूरी बाजू का है और बंद गले का बनाया हुआ है। दुप्पटे को भी बहुत ही सिम्पल रखा गया है।

PunjabKesari

 

नथ, कुंदन का हार,माथा पट्टी, झुमके दुल्हन बनीं अदिति के लुक को चार चांद लगा रहे हैं। हाथों में अर्ध चांद वाली मेहंदी,रिंग्स अदिति के लुक को परफेक्ट बना रहे हैं। सिद्धार्थ ने ट्रेंड को फॉलो कर ते हुए आइवरी रंग की शेरवानी पहनी, पैरों में चूड़ीदार पजामी के साथ गले में मोतियों की माला जच रही थी।

PunjabKesari

सिद्धार्थ और अदिति ने अपनी शादी के लिए खास जगह चुनी। कपल ने राजस्थान के बिशनगढ़ के आलिया फोर्ट में शानदार शादी की है। तस्वीरों में देखा जा सकता है बैकग्राउंड का नजारा किसी स्वर्ग से कम नहीं लग रहा है।

PunjabKesari

सिद्धार्थ ने अदिति राव के गले में मंगलसूत्र पहनाया और हिन्दू रीति-रिवाज के अनुसार अपनी पत्नी को सात जन्मों के लिए अपना बना लिया। इन दिलकश तस्वीरों से नजर हटाना मुश्किल हो रहा है। कुछ तस्वीरों में अदिति सिद्धार्थ संग कभी खेतों में पोज देती दिख रही हैं। 

PunjabKesari


बता दें कि अदिति राव हैदरी और सिद्धार्थ लंबे समय से एक दूसरे को डेट कर रहे थे।

 

Related Story

Trending Topics

IPL
Punjab Kings

Royal Challengers Bangalore

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!