Edited By suman prajapati, Updated: 17 Jun, 2020 06:23 PM
. एक्टर सुशांत सिंह की मौत ने कई सवाल खड़े कर दिए हैं। लोग उनके सुसाइड के पीछे का असली कारण जानना चाहते हैं। ऐसे में एक्टर की पूरी लाइफ को खंगाला जा रहा है और उनके सुसाइड के पीछे की वजह जानने की कोशिश की जा रही है। हाल ही में सुशांत का एक थ्रोबैक...
बॉलीवुड तड़का टीम. एक्टर सुशांत सिंह की मौत ने कई सवाल खड़े कर दिए हैं। लोग उनके सुसाइड के पीछे का असली कारण जानना चाहते हैं। ऐसे में एक्टर की पूरी लाइफ को खंगाला जा रहा है और उनके सुसाइड के पीछे की वजह जानने की कोशिश की जा रही है। हाल ही में सुशांत का एक थ्रोबैक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। ये वीडियो टीवी एक्ट्रेस अदिति भाटिया ने शेयर किया है, जो खूब सुर्खियां बटोर रहा है।
वायरल वीडियो में सुशांत रिपोर्टर से बात करते हुए खुलासा करते है को इंडस्ट्री मे उनके ज्यादा दोस्त नहीं हैं। जब रिपोर्टर उनसे दोस्तों के बारे में पूछती है तो वो जवाब में कहते हैं कि मेरे सिर्फ दो दोस्त हैं। सुशांत आगे स्पष्ट करते हैं कि ऐसा नहीं है कि वो लोगों को पसंद नहीं, लेकिन कई बार लोग उनकी बातों में दिलचस्पी नहीं लेते। पहली बार में तो वो मुझे पसंद करने का बहाना करते हैं, मगर फिर मेरी कॉल तक रिसीव नहीं करते।
सुशांत का ये वीडियो ट्विटर पर #JusticeForSushantSinghRajput करके खूब वायरल हो रहा है और लोग सुशांत के लिए न्याय मांग रहे हैं।
वीडियो शेयर कर अदिति ने कैप्शन में लिखा, काश वो लोग पहले तुम्हारी कॉल रिसीव कर लेते, जो आज तुम्हारे वीडियो शेयर कर रहे हैं।