Edited By Mehak, Updated: 15 Mar, 2025 05:32 PM

देशभर में 14 मार्च को होली का त्योहार धूमधाम से मनाया गया। आम जनता से लेकर बॉलीवुड और टीवी इंडस्ट्री के सितारे भी इस रंगों के त्योहार में सराबोर नजर आए। इसी बीच मशहूर एक्टर आमिर अली का होली सेलिब्रेशन का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा...
बाॅलीवुड तड़का : देशभर में 14 मार्च को होली का त्योहार धूमधाम से मनाया गया। आम जनता से लेकर बॉलीवुड और टीवी इंडस्ट्री के सितारे भी इस रंगों के त्योहार में सराबोर नजर आए। इसी बीच मशहूर एक्टर आमिर अली का होली सेलिब्रेशन का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है, जिसमें वे एक्ट्रेस अंकिता कुकरेती के साथ मस्ती करते नजर आ रहे हैं। हालांकि, इस वीडियो के चलते आमिर को जमकर ट्रोल भी किया जा रहा है।
मिस्ट्री गर्ल के साथ आमिर अली ने की गंदी हरकत
वायरल वीडियो में आमिर अली को अंकिता कुकरेती के गालों पर गुलाल लगाते हुए देखा जा सकता है। ग्रे टी-शर्ट और जींस पहने आमिर, अंकिता को रंग लगाते-लगाते उनकी गर्दन और छाती पर भी रंग मलते दिखाई देते हैं। आमिर और अंकिता के इस होली सेलिब्रेशन को देखकर फैंस के अलग-अलग रिएक्शन सामने आ रहे हैं। कई लोगों को आमिर का यह अंदाज पसंद नहीं आया और उन्होंने इस पर नाराजगी जाहिर की।
यूजर्स ने आमिर अली को किया ट्रोल
आमिर अली के इस वीडियो पर सोशल मीडिया पर जमकर प्रतिक्रियाएं आ रही हैं। कुछ यूजर्स ने उनकी हरकत को अनुचित बताया, तो कुछ ने उन्हें बुरी तरह ट्रोल करना शुरू कर दिया। एक यूजर ने लिखा, 'अब समझ आया कि उनकी एक्स-वाइफ संजीदा शेख ने उन्हें क्यों छोड़ा।' वहीं, दूसरे यूजर ने कहा, 'पब्लिक में इस तरह की हरकत करना शर्मनाक है।'
एक और यूजर ने लिखा, 'मुझे यह पसंद नहीं आया कि जिस तरह से वह अंकिता को छू रहे हैं, यह असहज कर देने वाला लग रहा है।' कुछ लोगों ने इस वीडियो की तुलना रणवीर सिंह के हाल ही के विवाद से करते हुए लिखा, 'रणवीर को गिरफ्तार कर लिया गया, अब इसे भी किया जाना चाहिए।'
क्या अंकिता को डेट कर रहे हैं आमिर अली?
कुछ समय पहले ही आमिर अली ने एक इंटरव्यू के दौरान खुलासा किया था कि वे किसी को डेट कर रहे हैं। अब इस वीडियो के वायरल होने के बाद कयास लगाए जा रहे हैं कि वह लड़की कोई और नहीं बल्कि अंकिता कुकरेती ही हैं। हालांकि, दोनों ने अभी तक अपने रिश्ते को लेकर कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं की है।
आमिर अली का यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है और इस पर लगातार लोग अपनी राय दे रहे हैं। हालांकि, इस पर आमिर अली या अंकिता की कोई प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है।