Edited By suman prajapati, Updated: 27 Apr, 2025 10:17 AM

टीवी इंडस्ट्री के जाने-माने एक्टर शोएब इब्राहिम और उनकी पत्नी एक्ट्रेस दीपिका कक्कड़ अक्सर सुर्खियों में रहते हैं। इसी बीच यह कपल पिछले दो दिनों से सोशल मीडिया पर आलोचना झेल रहा है और इसकी वजह है कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के दौरान शेयर...
मुंबई. टीवी इंडस्ट्री के जाने-माने एक्टर शोएब इब्राहिम और उनकी पत्नी एक्ट्रेस दीपिका कक्कड़ अक्सर सुर्खियों में रहते हैं। इसी बीच यह कपल पिछले दो दिनों से सोशल मीडिया पर आलोचना झेल रहा है और इसकी वजह है कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के दौरान शेयर किया गया एक सोशल मीडिया पोस्ट। वहीं, अब इस पूरे मामले पर शोएब इब्राहिम ने अपनी चुप्पी तोड़ी है और एक व्लॉग के जरिए अपनी सफाई सबके सामने रखी हैं।
पहलगाम हमले पर जाहिर की चिंता
शोएब ने अपने यूट्यूब चैनल पर एक नया व्लॉग शेयर किया है, जिसमें उन्होंने सबसे पहले जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले पर गहरा दुख जताया। उन्होंने कहा, "बीते चार-पांच दिन से मैंने कोई व्लॉग शेयर नहीं किया, क्योंकि मन बहुत भारी था। जिस दिन ये हमला हुआ, हम उसी क्षेत्र के आस-पास ही थे।"
उन्होंने बताया कि इस हमले ने उन्हें अंदर तक हिला दिया और इस घटना के बाद कुछ भी रिकॉर्ड करना या सोशल मीडिया पर आना मुश्किल हो गया था। एक्टर ने कहा- “दुनिया में कहीं भी आतंकी हमला हो, इंसानियत शर्मसार होती है”
शोएब ने इस बात पर भी जोर दिया कि इस तरह की हिंसा केवल एक धर्म या देश की नहीं, बल्कि पूरी इंसानियत की हार होती है। उन्होंने कहा, "जहां भी ऐसा टेरर अटैक होता है, सिर झुकता है, शर्मिंदगी होती है। ये केवल किसी धर्म की बात नहीं है, बल्कि मानवता के लिए एक धब्बा है।"

"मुसलमान होने के नाते मेरा सिर दोगुना झुक गया"
शोएब ने बेहद भावुक होकर कहा कि चूंकि इस हमले को अंजाम देने वालों की पहचान मुस्लिम के तौर पर की गई, इसलिए उन्हें व्यक्तिगत रूप से और ज्यादा शर्मिंदगी महसूस हुई। उन्होंने कहा, "मेरा सिर एक मुसलमान होने के नाते दोगुना झुका। लेकिन मैं उन्हें मुसलमान नहीं मानता, जो धर्म के नाम पर निर्दोषों की जान लेते हैं।" उन्होंने यह भी कहा- "जो लोग धर्म के नाम पर मासूमों को मारते हैं, वो इंसान कहलाने लायक नहीं हैं,"

ट्रोलिंग का भी दिया करारा जवाब
इस हमले के बाद शोएब और दीपिका को ट्रोल किया गया, क्योंकि उन्होंने इंस्टाग्राम पर नए व्लॉग को लेकर एक स्टोरी शेयर की थी। इस पर प्रतिक्रिया देते हुए शोएब ने कहा, "मुझे नहीं पता था कि उस वक्त ऐसा कुछ हुआ है। लेकिन कुछ लोगों ने बस मौका देखा और हमें ट्रोल करना शुरू कर दिया। आपको तो बस एक मौका चाहिए ट्रोल करने का। हम कुछ भी करें, आप उसमें मीन-मेख निकालते हैं।"
फैंस से की समझदारी की अपील
अपना पक्ष रखने के साथ ही शोएब ने अपने फैंस से अपील की कि वे बिना पूरी जानकारी के किसी को जज न करें। उन्होंने कहा, "हर चीज़ के पीछे एक कहानी होती है, एक परिस्थिति होती है। बिना समझे किसी पर उंगली उठाना सही नहीं है।"