Edited By suman prajapati, Updated: 11 Jun, 2025 02:43 PM

टीवी जगत की जानी-मानी एक्ट्रेस आरती सिंह ने मार्च 2024 में मुंबई के इस्कॉन मंदिर में बिजनेसमैन दीपक चौहान से शादी रचाई थी। वहीं अब कपल की शादी को 1 साल से ज्यादा का समय हो गया है। इसी बीच आरती सिंह की लाइफ में कोई ऐसा शख्स आया है, जिसने एक्ट्रेस की...
मुंबई. टीवी जगत की जानी-मानी एक्ट्रेस आरती सिंह ने मार्च 2024 में मुंबई के इस्कॉन मंदिर में बिजनेसमैन दीपक चौहान से शादी रचाई थी। वहीं अब कपल की शादी को 1 साल से ज्यादा का समय हो गया है। इसी बीच आरती सिंह की लाइफ में कोई ऐसा शख्स आया है, जिसने एक्ट्रेस की जिंदगी को बदल दिया है। इस बात का खुलासा आरती ने खुद अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर किया है, जिसके बाद एक्ट्रेस खूब चर्चा में हैं।
आरती सिंह ने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वे अपनी प्यारी पालतू बिल्ली के साथ पुराने बॉलीवुड गाने पर मस्ती करती नजर आ रही हैं। इस वीडियो के कैप्शन में एक्ट्रेस ने अपने दिल की बात रखी और लिखा- अंत में मेरी टुन्निस म्याऊ को मिस न करें... सबसे बेशर्त प्यार.. मेरी बिल्लियां, मेरी ताकत। उनके आने के बाद मेरी जिंदगी बदल गई। कृपया गोद लें - उन्हें दूसरी जगह ले जाना और उनसे नफरत करना बंद करें। वे खाने और प्यार के अलावा कुछ नहीं मांगती। वे आपको नुकसान नहीं पहुंचाते। शायद आपके कर्म अच्छे ही होंगे! अब जब बारिश का मौसम आ गया है, तो उन्हें आश्रय दें। इस बारे में सोचें - अगर आप उनकी जगह होते, तो आप क्या उम्मीद करते? और याद रखें, किसी दिन, आप शायद उनकी जगह पर हों।'
आरती के इस भावुक वीडियो और संदेश ने फैंस के दिल को छू लिया। एक यूजर ने कमेंट किया, "बहुत प्यारा वीडियो, आपकी बिल्लियों के साथ बॉन्डिंग देख दिल खुश हो गया।"
दूसरे फैन ने लिखा, "आपका जानवरों के प्रति प्यार देखकर बेहद अच्छा लगा। आपकी इंसानियत को सलाम!" वहीं एक अन्य ने कहा, "हर बिल्ली घर की हकदार है लेकिन हर घर बिल्ली का हकदार नहीं होता... आपकी बातों में सच्चाई है आरती जी ❤"
आरती सिंह की पर्सनल लाइफ
बता दें, आरती सिंह ने 25 मार्च 2024 को मुंबई के इस्कॉन मंदिर में बिजनेसमैन दीपक चौहान से शादी की थी। यह शादी बेहद भव्य तरीके से हुई थी, जिसमें बॉलीवुड और टीवी इंडस्ट्री की कई हस्तियों ने शिरकत की थी। वहीं, हाल ही में आरती और दीपक ने अपनी शादी की पहली सालगिरह भी खास अंदाज में मनाई थी। उन्होंने उत्तराखंड के पौराणिक त्रियुगीनारायण मंदिर में दोबारा फेरे लिए, जो वह स्थान है जहां पौराणिक मान्यता के अनुसार भगवान शिव और देवी पार्वती का विवाह संपन्न हुआ था। इस आध्यात्मिक स्थल पर जाकर आरती और दीपक ने अपने रिश्ते को और भी पवित्रता के साथ निभाने का संकल्प लिया।