मना करने के बावजूद भी अपलोड किया आपत्तिजनक वीडियो, पैपराजी पर भड़की हुनर हाली, कहा- मेरे शरीर पर अनुचित तरीके से..

Edited By suman prajapati, Updated: 01 May, 2025 03:44 PM

paparazzi uploaded an objectionable video hunar hali got angry

टीवी सीरियल ‘ससुराल गेंदा फूल’ में नजर आ चुकीं एक्ट्रेस हुनर हाली हाल ही में मीडिया पर अपना गुस्सा जाहिर करती दिखीं। दरअसल, एक्ट्रेस को हाल ही में मुंबई की सड़कों पर वॉर्डरोब मालफंक्शन का सामना करना पड़ा। इसके बाद एक्ट्रेस का यह वीडियो पैपराजी ने...

मुंबई. टीवी सीरियल ‘ससुराल गेंदा फूल’ में नजर आ चुकीं एक्ट्रेस हुनर हाली हाल ही में मीडिया पर अपना गुस्सा जाहिर करती दिखीं। दरअसल, एक्ट्रेस को हाल ही में मुंबई की सड़कों पर वॉर्डरोब मालफंक्शन का सामना करना पड़ा। इसके बाद एक्ट्रेस का यह वीडियो पैपराजी ने बिना इजाजत अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर कर दिया गया। ऐसे में हुनर हाली ने इसकी आलोचना करते हुए इसे पब्लिसिटी स्टंट कहने वाले ट्रोल्स को करारा जवाब भी दिया है।

 

PunjabKesari

हुनर हाली ने मीडिया से बातचीत में बताया कि वीडियो उनकी सहमति के बिना शूट किया गया था। उन्होंने कहा, ‘यह एक मानवीय चीज है, डेली लाइफ में होने वाली घटनाओं की अप्रत्याशित प्रकृति। मेरी सहमति के बिना इस तरह के वीडियो को कैप्चर करना और अपलोड करना, सनसनीखेज बनाने के लिए इसका फायदा उठाना और मेरे शरीर पर अनुचित तरीके से ध्यान केंद्रित करना पैपराजी का व्यक्तिगत निर्णय था।'
 
एक्ट्रेस ने कहा, एक अजीब सी गलती थी। उन्होंने इसे अपने पेज पर क्यों पोस्ट किया? उन्होंने यह भी बताया कि उनके मैनेजर ने कई मीडिया और पैप पेजों से अनुरोध किया कि वो अपने सोशल मीडिया हैंडल से वीडियो हटा दें और उन्होंने ऐसा किया भी, लेकिन कुछ ने कई अनुरोधों के बावजूद वीडियो हटाने से इनकार कर दिया।’
 PunjabKesari


हुनर ने आगे कहा, ‘अगर मैंने पब्लिसिटी स्टंट के लिए ऐसा किया तो मैं पोस्ट क्यों हटाऊंगी? मेरे लोगों, मेरे दर्शकों ने मेरा काम देखा है। मैंने स्क्रीन पर कभी भी कुछ बोल्ड नहीं किया है। मैं हुनर हाली हूं। यही वजह है कि मेरे दर्शकों ने मेरा समर्थन किया और वीडियो पोस्ट करने के लिए पैप्स की आलोचना की।’ इसके साथ ही एक्ट्रेस ने कहा कि उन्होंने कभी शरीर दिखाने जैसे स्टंट नहीं किए हैं। मुझे ये बेहद पब्लिसिटी नहीं चाहिए। जो लोग करते हैं, उन्हें ये सब मुबारक हो।


वर्कफ्रंट
बता दें, हुनर हाली लगभग दो दशकों से टीवी इंडस्ट्री में काम कर रही हैं।  वह ‘ससुराल गेंदा फूल’ के अलावा ‘थपकी प्यार की’, ‘छल शह और मात’, ‘पटियाला बेब्स’ और ‘छूना है आसमान’ जैसे सीरियल्स में नजर आ चुकी हैं।
 
  
  

Trending Topics

IPL
Rajasthan Royals

47/4

4.4

Mumbai Indians

217/2

20.0

Rajasthan Royals need 171 runs to win from 15.2 overs

RR 10.68
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!