'घर में अकेली हूं, गिरूंगी तो पता नहीं...', 79 की उम्र में अकेली रह रही हैं उषा नाडकर्णी , नम आंखों से अंकिता लोखंडे को सुनाया दिल का हाल

Edited By Smita Sharma, Updated: 03 Jun, 2025 11:38 AM

usha nadkarni opens up about living alone at 79

एक्ट्रेस अंकिता लोखंडे ने इंडस्ट्री में 16 साल पूरे कर लिए हैं। इस मौके को सेलिब्रेट करने के लिए उन्होंने अपने घर पर पार्टी रखी। इस पार्टी में उन्होंने अपनी ऑन स्क्रीन सास उषा नाडकर्णी को भी इंवाइट किया। इस दौरान उन्होंने ढेर सारी गपशप की हालांकि,...


मुंबई: एक्ट्रेस अंकिता लोखंडे ने इंडस्ट्री में 16 साल पूरे कर लिए हैं। इस मौके को सेलिब्रेट करने के लिए उन्होंने अपने घर पर पार्टी रखी। इस पार्टी में उन्होंने अपनी ऑन स्क्रीन सास उषा नाडकर्णी को भी इंवाइट किया। इस दौरान उन्होंने ढेर सारी गपशप की हालांकि, एक पल ऐसा भी रहा जब 'उषा ताई' की आंखे नम हो गईं

PunjabKesari

उषा ताई ने बताया- 'घर में अकेली हूं ना, डर लगता है मैं गिरुंगी, किसी को मालूम नहीं पड़ेगा। पिछले साल 30 जून को मेरे भाई का निधन हो गया था। अगर उसे पता चलता था कि मैं किसी मुश्किल में हूं तो वह दौड़कर मेरे पास आता। अब, मैं किसे बताऊं?' इतना कहते ही वह रो पड़ीं। उनकी आंखों से आंसू छलक उठे। वहीं,अंकिता और विक्की जैन इनकी बातें ध्यान से सुनते दिखे।


अंकिता लोखंडे ने उषा की तारीफ करते हुए कहा- 'आई बहुत ज्यादा मजबूत हैं। वह अकेले रहती हैं। वह इतने सालों से अकेली रहती हैं। मैं बहुत सालों से आई को देख रही हूं।' 

PunjabKesari

सुशांत सिंह राजपूत को याद कर एक्ट्रेस बोलीं, 'सुशांत इतना अच्छा एक्टर था। वह मुझे बहुत मदद करता था क्योंकि जब मैं सभी एक्टर्स के सामने जाती थी मुझे बहुत डर लगता था कि मैं कैसे इतने बड़े-बड़े सीन करु। वह मुझे सिखाता था।'

PunjabKesari

वीडियो के अंत में देखा गया कि अंकिता ने उषा ताई के लिए लजीज खाना तैयार किया था। उषा ताई ने खुश होकर तारीफ करते हुए कहा कि थैंक्यू वेरी मच। इसने मुझे मस्त खाना खिलाया।

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!