निर्देशक स्वप्ना वाघमारे के घर तड़के 3 बजे घुसा चोर, छांग मारा कोना-कोना, CCTV में कैद हुई सारी घटना

Edited By suman prajapati, Updated: 28 Aug, 2024 10:37 AM

a thief broke into director swapna waghmare house  incident captured in cctv

देश में आजकल चोरी और लूटपाट के मामले काफी तेजी बढ़ रहे हैं। न्यूजपेपर उठाकर देखलो चाहे टीवी न्यूज में आए दिन कोई न कोई चोरी का मामला सुनने को मिल ही जाता है। इन वारदातों से सेलिब्रेटीज भी नहीं बच पाए हैं। हाल ही में चोरी की नई वारदात मराठी फिल्मों...

बॉलीवुड तड़का टीम. देश में आजकल चोरी और लूटपाट के मामले काफी तेजी बढ़ रहे हैं। न्यूजपेपर उठाकर देखलो चाहे टीवी न्यूज में आए दिन कोई न कोई चोरी का मामला सुनने को मिल ही जाता है। इन वारदातों से सेलिब्रेटीज भी नहीं बच पाए हैं। हाल ही में चोरी की नई वारदात मराठी फिल्मों और टीवी की निर्देशक स्वप्ना वाघमारे जोशी के घर पर हुई। स्वप्ना के घर में रात तीन बजे चोर घुस गया, जिसकी सारी वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई।

PunjabKesari

दरअसल, स्वप्रा वाघमारे छठी मंजिल पर रहती हैं। चोर ने उनके घर में घुसने के लिए ड्रेनेज पाइप का सहारा लिया और आधी रात को जब सब सो रहे थे तब चोर टी-शर्ट और शॉर्ट्स में उनकी छठी मंजिल पर चढ़ गया और फ्रेंच खिड़की फांदकर घर के अंदर घुस गया।

PunjabKesari
इस घटना के बाद स्वप्नना ने अंबोली पुलिस में अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई, जिसके बाद  पुलिस ने 26 अगस्त को भारतीय न्याय संहिता की धारा 305 (घर में चोरी), 331(3) और 331(4) (घर में जबरन प्रवेश या सेंधमारी) के तहत एफआईआर दर्ज की।

PunjabKesari

पुलिस रिपोर्ट के अनुसार, जोशी का 3BHK फ्लैट अंधेरी वेस्ट में सब टीवी लेन, शबरी होटल के पास विंडसर बी बिल्डिंग की छठी मंजिल पर है। 25 अगस्त को, लगभग रात 3.17 बजे, एक चोर स्वप्ना के घर में एक फ्रेंच स्लाइडिंग खिड़की के सहारे घुसा और हॉल में पैसे या कीमती सामान ढूंढने लगा। फिर वह जोशी की मां के कमरे की तरफ गया और दरवाजा खोला। चोर ने थोड़ा ही दरवादा खोला था और बेडरूम में झांका, जहां जोशी की मां बिस्तर पर सो रही थीं और केयरटेकर फर्श पर सो रहा था। बाद में, उसने दूसरे बेडरूम में देखा, लेकिन अंदर नहीं जा सका क्योंकि वहां एक कुत्ता था। इसलिए, वह रसोई की ओर चला गया और फिर मंदिर के कमरे में ढूंढने लगा।  

 

उनकी पालतू बिल्ली ने जोशी के दामाद देवन को सुबह 3.30 बजे जगा दिया। देवन पानी लेने के लिए किचन में गया था और उसे शक हुआ तो वह वापस हॉल में आया और चोर को देखा। उन्होंने उसका पीछा किया, लेकिन चोर कुछ ही सेकंड में खिड़की से भाग गया। ये पूरी घटना जोशी के घर में लगे सीसीटीवी में कैद हो गई। गनीमत ये रही कि बिल्ली के कारण वारदात होने से बच गई।

 

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!