Edited By Smita Sharma, Updated: 07 Nov, 2020 08:46 AM
इंडस्ट्री से लगातार इन दिनों खुशखबरियां आ रही हैं। हाल ही में एक्ट्रेस काजल अग्रवाल और सिंगर नेहा कक्कड़ शादी के बंधन में बंधी हैं। वहीं अब एक्ट्रेस गौहर खान ने भी अपनी शादी का ऐलान कर दिया। गौहर ल्द ही इस्माइल दरबार के बेटे जैद दरबार संग निकाह...
मुंबई: इंडस्ट्री से लगातार इन दिनों खुशखबरियां आ रही हैं। हाल ही में एक्ट्रेस काजल अग्रवाल और सिंगर नेहा कक्कड़ शादी के बंधन में बंधी हैं। वहीं अब एक्ट्रेस गौहर खान ने भी अपनी शादी का ऐलान कर दिया। गौहर ल्द ही इस्माइल दरबार के बेटे जैद दरबार संग निकाह करने जा रही हैं। वहीं अब गौहर की होने वाली सासू मां ने बहू का ससुराल में दिल खोलकर स्वागत किया।
जैद दरबार की मां और गौहर की सास ने भी अपनी बहू को स्वीकार करते हुए उनका परिवार में बड़े ही प्यार से वेलकम किया। जैद दरबार की मां फरजाना दरबार ने गौहर संग बेहद ही प्यारी तस्वीरें शेयर की। तस्वीर में गौहर की होने वाली सासू मां बहू के गालों पर किस करती दिख रही हैं। इ
न तस्वीरों के साथ फरजाना ने कैप्शन में लिखा, 'हमारे परिवार में आपका स्वागत है। जैद और गौहर आपको बधाई हो। मेरा आशीर्वाद, प्यार और सपोर्ट आपके साथ है। खुश रहिए।'
वहीं गौहर ने भी अपनी सासू मां का इस प्यार और सपोर्ट के लिए शुक्रिया अदा किया है। गौहर ने इस तस्वीर पर कमेंट करते हुए लिखा, 'इतना सारा प्यार देने के लिए शुक्रिया। आप बेस्ट हो।'
कुछ दिन पहले ही गौहर खान ने अपनी और जैद की शादी का ऐलान किया है। तभी से दोनों काफी चर्चाओं में आ गए हैं। दोनों की तस्वीरों से पूरा सोशल मीडिया पटा पड़ा है। अब हाल ही में जैद दरबार की मां और गौहर की सास ने भी अपनी बहू को स्वीकार करते हुए उनका परिवार में बड़े ही प्यार से स्वागत किया है।
बता दें कि हाल ही में गौहर ने जैद के साथ अपनी सगाई की तस्वीर भी शेयर की थी। इस तस्वीर में दोनों एक दूसरे को बड़े ही प्यार से देख रहे हैं। गौहर ने तस्वीर को शेयर करते हुए कैप्शन की जगह उसमें रिंग का इमोजी बनाया। जिससे साफ होता है कि इन दोनों ने सगाई कर ली है गौहर और जैद 24 दिसंबर को शादी के बंधन में बंधने वाले हैं।