Edited By Smita Sharma, Updated: 20 May, 2024 11:32 AM
उर्वशी रौतेला इंडस्ट्री की वह एक्ट्रेस है जो अगर कहीं जाएं और वहां से सुर्खियों में ना बटोर ऐसा कैसे हो सकता है। हर साल की तरह इस बार भी वह कान्स फिल्म फेस्टिवल में उर्वशी रौतेला ने अपनी छाप छोड़ रही हैं। उर्वशी का पहला लुक कान्स की ओपनिंग सेरेमनी...
मुंबई: उर्वशी रौतेला इंडस्ट्री की वह एक्ट्रेस है जो अगर कहीं जाएं और वहां से सुर्खियों में ना बटोर ऐसा कैसे हो सकता है। हर साल की तरह इस बार भी वह कान्स फिल्म फेस्टिवल में उर्वशी रौतेला ने अपनी छाप छोड़ रही हैं। उर्वशी का पहला लुक कान्स की ओपनिंग सेरेमनी में सामने आया था। इस दौरान उन्होंने पिंक रंग का गाउन कैरी किया था। इसके बाद वो लाल रंग के खूबसूरत ऑफ शोल्डर गाउन में नजर आईं।
अपने दो लुक्स से कान्य फिल्म फेस्टिवल में छा चुकीं उर्वशी जब तीसरे दिन रेड कार्पेट पर उतरीं तो हर जगह बस उनके ही चर्चे हो गए।
उर्वशी ने ब्लू डिजाइनर गाउन पहन रखा था जिसमें वह किसी अप्सरा से कम नहीं लग रही थीं। लेकिन इस बार उनकी खूबसूरती से ज्यादा उनके गले के नेकलेस के चर्चे हो रहे थे।
पिछले साल कान्स फिल्म फेस्टिवल में उर्वशी रौतेला ने क्रोकोडाइल नेकलेस पहनकर शिरकत की थी और सबको घिना दिया था। अब इस बार भी उन्होंने कुछ ऐसा ही किया है। उनके गले में कस्टमाइज्ड नेकलेस है जो किसी जीव की तरह लग रहा है।
एक तरफ से सांप और दूसरी तरफ से किसी की पूंछ जैसा आकार है। जहां कुछ इनकी सुंदरता पर फिदा दिखाई दे रहे हैं। वहीं कुछ इनके गले के इस अतरंगी पीस पर सवाल कर रहे हैं कि आखिर ये है क्या।
लुक
उर्वशी के तीसरे लुक की बात करें तो वो इस दौरान नीले रंग के ऑफ शोल्डर गाउन में नजर आईं। इस दौरान उर्वशी किसी अप्सरा से कम नहीं लग रहीं थीं। उनके इस गाउन पर बेहद ही खूबसूरत सा वर्क था जो देखने में अंतरिक्ष के जैसा लग रहा था।
मेकअप
अपने तीसरे लुक को उर्वशी ने विंग्ड आइलाइन और ग्लॉसी मेकअप के साथ पूरा किया था। इस लुक के साथ उन्होंने न्यूड लिपस्टिक लगा रखी थी, जो उनकी खूबसूरती में चार चांद लगा रही थी।
हेयरस्टाइल
उर्वशी ने अपने इस लुक को पूरा करने के लिए मेसी बन बनाया हुआ था। आगे की तरफ के बालों को उन्होंने कर्ल करा था जिस वजह से वो एक दम राजकुमारी लग रहीं थीं।