Edited By suman prajapati, Updated: 25 Mar, 2023 02:17 PM
मशहूर सिंगर सोनू निगम के पिता अगम कुमार के घर से बीते दिनों चोरी हो गई थी। चोर ने अगम को पूरे 72 लाख रुपए का चूना लगाया था। परिवार ने चोरी के बाद पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज करवाई थी, जिसका आरोप सिंगर के पिता के ड्राइवर पर लगा था। वहीं अब खबर सामने...
बॉलीवुड तड़का टीम. मशहूर सिंगर सोनू निगम के पिता अगम कुमार के घर से बीते दिनों चोरी हो गई थी। चोर ने अगम को पूरे 72 लाख रुपए का चूना लगाया था। परिवार ने चोरी के बाद पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज करवाई थी, जिसका आरोप सिंगर के पिता के ड्राइवर पर लगा था। वहीं अब खबर सामने आई है कि मामले की जांच के बाद अब पुलिस में आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और चोर से पैसे भी बरामद कर लिए हैं।
पुलिस ने जब शुरूआती जांच में सीसीटीवी फुटेज खंगाला तो उसमें ड्राइवर रेहान लगातार दो दिन बड़े से बैग लेकर अपने फ्लैट की तरफ जाता हुआ दिखाई दिया। सिंगर के पिता अगम ने पहले ही शक जताया था कि शायद रेहान के पास घर की डुप्लीकेट चाबी है। जिसकी मदद से उसने फ्लैट में घुसकर बेडरूम में मौजूद डिजिटल लॉकर से 72 लाख रुपये की चोरी किए और फरार हो गया।
वहीं, अब मीडिया रिपोर्ट्स में कहा जा रहा है कि पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी का नाम रेहान है जिससे पास से पुलिस ने 70 लाख 70 हजार रुपये बरामद किए हैं। यानी अगम निगम का शक सही निकला। उनके ड्राइवर ने ही उन्हें 72 लाख का चूना लगाया था।