चोरी मामलाः सोनू निगम के पिता को 72 लाख का चूना लगाने वाला ड्राइवर गिरफ्तार, पुलिस ने बरामद किए 70 लाख रुपये

Edited By suman prajapati, Updated: 25 Mar, 2023 02:17 PM

sonu nigam s father driver arrested in theft case police recovered rs 70 lakh

मशहूर सिंगर सोनू निगम के पिता अगम कुमार के घर से बीते दिनों चोरी हो गई थी। चोर ने अगम को पूरे 72 लाख रुपए का चूना लगाया था। परिवार ने चोरी के बाद पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज करवाई थी, जिसका आरोप सिंगर के पिता के ड्राइवर पर लगा था। वहीं अब खबर सामने...

बॉलीवुड तड़का टीम. मशहूर सिंगर सोनू निगम के पिता अगम कुमार के घर से बीते दिनों चोरी हो गई थी। चोर ने अगम को पूरे 72 लाख रुपए का चूना लगाया था। परिवार ने चोरी के बाद पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज करवाई थी, जिसका आरोप सिंगर के पिता के ड्राइवर पर लगा था। वहीं अब खबर सामने आई है कि मामले की जांच के बाद अब पुलिस में आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और चोर से पैसे भी बरामद कर लिए हैं।

PunjabKesari

 

पुलिस ने जब शुरूआती जांच में सीसीटीवी फुटेज खंगाला तो उसमें ड्राइवर रेहान लगातार दो दिन बड़े से बैग लेकर अपने फ्लैट की तरफ जाता हुआ दिखाई दिया। सिंगर के पिता अगम ने पहले ही शक जताया था कि शायद रेहान के पास घर की डुप्लीकेट चाबी है। जिसकी मदद से उसने फ्लैट में घुसकर बेडरूम में मौजूद डिजिटल लॉकर से 72 लाख रुपये की चोरी किए और फरार हो गया।

 

PunjabKesari

 

वहीं, अब मीडिया रिपोर्ट्स में कहा जा रहा है कि पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी का नाम रेहान है जिससे पास से पुलिस ने 70 लाख 70 हजार रुपये बरामद किए हैं। यानी अगम निगम का शक सही निकला। उनके ड्राइवर ने ही उन्हें 72 लाख का चूना लगाया था।


 

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!