Edited By suman prajapati, Updated: 28 May, 2024 11:40 AM
फिल्म ‘पुष्पा’ में पुलिस अफसर भवर सिंह का किरदार निभाने वाले मलयालम एक्टर फहाद फासिल गंभीर बीमारी से जूझ रहे हैं। एक्टर एडीएचडी यानी अटेंशन डेफिसिट हाइपरएक्टिविटी डिसऑर्डर से पीड़ित हैं। इस बात का खुलासा फहाद ने खुद किया है, जिसके बाद उनके फैंस...
बॉलीवुड तड़का टीम. फिल्म ‘पुष्पा’ में पुलिस अफसर भवर सिंह का किरदार निभाने वाले मलयालम एक्टर फहाद फासिल गंभीर बीमारी से जूझ रहे हैं। एक्टर एडीएचडी यानी अटेंशन डेफिसिट हाइपरएक्टिविटी डिसऑर्डर से पीड़ित हैं। इस बात का खुलासा फहाद ने खुद किया है, जिसके बाद उनके फैंस चिंता में आ गए हैं।
दरअसल, हाल ही में फहद फाजिल कोठामंगलम के एक स्कूल में आयोजित कार्यक्रम में पहुंचे थे, जहां उन्होंने बताया कि उन्हें 41 की उम्र में चिकित्सकीय तौर पर एडीएचडी का पता चला था। इसके बाद उन्होंने डॉक्टर से पूछा था कि क्या इसका इलाज आसान है, तो उन्हें पता चला कि अगर बचपन में इसका निदान हो जाए, तो अधिक प्रभावी रूप से इसका इलाज हो सकता है।
इस दौरान उन्होंने बच्चों को संबोधित करते हुए कहा, "यदि आप मुझे देखकर मुस्कुरा सकते हैं, तो यह सबसे बड़ी बात होगी, जो मैं आपके लिए कर सकता हूं।"
काम की बात करें तो फहाद फाजिल जल्द ही ‘पुष्पा 2’ में नजर आएंगे। इन दिनों वह अपनी फिल्म ‘आवेशम’ की सक्सेस सेलिब्रेट कर रहे हैं।