Mimi: पहला गाना Param Sundari हुआ रिलीज, कृति के नखरे देख घायल हुए फैंस

Edited By Chandan, Updated: 16 Jul, 2021 05:05 PM

param sundari is out from kriti sanon starer film param sundari

''मिमी’ का पहला गाना परम सुंदरी हुआ रिलीज।

नई दिल्ली। कृति सेनन और पंकज त्रिपाठी स्टारर फिल्म 'मिमी' पिछले लंबे समय से चर्चा में बनी हुई है। हाल ही में फिल्म का ट्रेलर रिलीज हुआ है जिसे लेकर दर्शकों की तरफ से पॉजिटिव रिस्पॉन्स मिले हैं। वहीं अब फिल्म का पहला गाना 'परम सुंदरी' रिलीज हो गया है। रिलीज होते ही गाना यूट्यूब पर तहलका मचा रहा है। इस आइटम नंबर में कृति के डांस मूव्स को देख फैंस दीवाने हुए जा रहे हैं। बता दें कि इस गाने को श्रेया घोषाल ने गाया है और अमिताभ भट्टाचार्य ने इसके बोल लिखे हैं। वहीं ए आर रहमान ने इसे कंपोज किया है। 

 

 

ट्विस्ट से भरपूर है कहानी
इस ट्रेलर की शुरुआत होती है पंकज त्रिपाठी, कृति सेनन और साईं ताम्हनकर से जब वो एक कार में कहीं जा रहे होते हैं। इसी दौरान पंकज कृति से मां और बच्चे के रिश्ते के बारे में बात करते हैं। कृति फिल्म में एक डांसर हैं। एक विदेशी कपल महल में रहने आते हैं और कृति उन्हें पहली ही नजर में पसंद आ जाती है। ये विदेशी कपल कृति से सेरोगेट मदर बनने के लिए कहता है जिसके लिए वो 20 लाख रुपये ऑफर करता है। पहले तो वो इस बात के लिए मना कर देती है लेकिन जब उसे 20 लाख के बारे में पता चलता है तो वो राजी हो जाती है।

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!