Edited By suman prajapati, Updated: 11 Jul, 2023 05:40 PM
सावन की शुरुआत के साथ ही मौसम का मिजाज बदल गया है। हर दूसरे दिन बारिश से मौसम सुहावना हो जाता है। ऐसे में एक्ट्रेस मौनी रॉय भी मुंबई में सुहावने मौसम को जमकर एंजॉय करती नजर आई। बालकनी में बारिश को एंजॉय करते हुए मौनी ने अपनी तस्वीरें सोशल मीडिया पर...
बॉलीवुड तड़का टीम. सावन की शुरुआत के साथ ही मौसम का मिजाज बदल गया है। हर दूसरे दिन बारिश से मौसम सुहावना हो जाता है। ऐसे में एक्ट्रेस मौनी रॉय भी मुंबई में सुहावने मौसम को जमकर एंजॉय करती नजर आई। बालकनी में बारिश को एंजॉय करते हुए मौनी ने अपनी तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की, जिन्हें देख फैंस का दिल भी खिल गया। फैंस उनकी इन तस्वीरों को खूब लाइक कर रहे हैं।
मौनी रॉय ने अपने इंस्टाग्राम पर ये तस्वीरें शेयर की हैं और कैप्शन में लिखा- 'बरसो रे मेघा मेघा…।'
तस्वीरों में देखा जा सकता है कि मौनी के पीछे घने बादल छाए हुए हैं और सुहावने मौसम में एक्ट्रेस भी खिल गईं।
हवा ने एक्ट्रेस की जुल्फें लहरा रही हैं। लुक की बात करें तो इस दौरान मौनी रेड कलर की प्रिंटेड ड्रेस में बेहद खूबसूरत लग रही हैं और बालकनी पर खड़े होकर कातिलाना पोज दे रही हैं। अन्य तस्वीरों में भी मौनी कैमरे के सामने दिलकश अदाएं बिखेर रही हैं।
काम की बात करें तो मौनी रॉय ने अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत 2006 में टीवी शो क्योंकि सास भी कभी बहू थी से की थी। उन्होंने 2011 में पंजाबी फिल्म हीरो हिटलर इन लव से अपना फिल्मी सफर शुरू किया। बाद में, वह रोमियो अकबर वाल्टर, मेड इन चाइना और ब्रह्मास्त्र: पार्ट वन- शिवा जैसी कई लोकप्रिय फिल्मों में नजर आईं।