मंगेतर मशीन गन संग जीक्यू मेन ऑफ द ईयर अवार्ड्स नाइट में पहुंची मेगन फॉक्स,स्ट्रैपलेस ड्रेस में हाॅट दिखी हसीना

Edited By Smita Sharma, Updated: 17 Nov, 2023 05:03 PM

megan fox with fiancé machine gun kelly at gq men of the year event

हॉलीवुड एक्ट्रेस मेगन फॉक्स अक्सर मंगेतर मशीन गन केली संग आउटिंग को लेकर चर्चा में रहती हैं। कपल को अक्सर एक साथ सिटी में स्पॉट किया जाता है। बीते गुरुवार को मेगन फॉक्स मशीन गन केली के साथ मार्मोंट में जीक्यू मेन ऑफ द ईयर अवार्ड्स नाइट में  पहुंची।

लंदन: हॉलीवुड एक्ट्रेस मेगन फॉक्स अक्सर मंगेतर मशीन गन केली संग आउटिंग को लेकर चर्चा में रहती हैं। कपल को अक्सर एक साथ सिटी में स्पॉट किया जाता है। बीते गुरुवार को मेगन फॉक्स मशीन गन केली के साथ मार्मोंट में जीक्यू मेन ऑफ द ईयर अवार्ड्स नाइट में  पहुंची।

PunjabKesari

 

लुक की बात करें तो इस दौरान 37 की मेगन फॉक्स लो कट नेकलाइन वाली स्ट्रैपलेस ड्रेस में हाॅट दिखीं। इस ड्रेस में वह अपनी टोन्ड फिगर फ्लाॅन्ट करती दिखी। इतना ही नहीं इस ड्रेस में मेगन के क्लीवेज भी साफ दिख रहे थे।

PunjabKesari

रेड हेयर्स, मिनिमल मेकअप मेगन के लुक को परफेक्ट बना रहे थे। वहीं मशीन गन लूट कोट पैंट में दिखे। इस दौरान मेगन मंगेतर का हाथ थामें पोज दे रही थी। तस्वीरों में एक साथ कपल की बॉन्डिंग देखते ही बन रही है।

PunjabKesari


बता दें, मेगन फॉक्स और मशीन गन की मुलाकात स्विचग्रास में रान्डेल एम्मेट की मिडनाइट के सेट पर हुई थी। इस मुलाकात के दो साल बाद कपल ने 11 जनवरी को सगाई की थी, जिसके बाद से दोनों को अक्सर एक साथ स्पॉट किया जाता है।

PunjabKesari

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!