Edited By Deepender Thakur, Updated: 13 Dec, 2022 11:57 AM
अरबाज और जॉर्जिया के ब्रेकअप पर मलाइका ने कही ये बड़ी बात।
नई दिल्ली। मलाइका अरोड़ा इन दिनों अपने शो 'मूविंग इन विद मलाइका' को लेकर खूब चर्चा में हैं। एक्ट्रेस ने अपनी जिंदगी से जुड़े कई सीक्रेट्स शेयर किए हैं। वहीं हाल ही में उनके शो पर उनके करीबी दोस्त बॉलीवुड के मशहूर फिल्म मेकर करण जौहर बतौर गेस्ट नजर आएं।
अरबाज और जॉर्जिया के ब्रेकअप पर मलाइका ने कही ये बड़ी बात
बातचीत के दौरान करण ने मलाइका से कई पर्सनल सवाल पूछे। उन्होंने मलाइका के एक्स हसबैंड अरबाज खान को लेकर भी कई सवाल किए। पहले करण ने पूछा कि 'तलाक के बाद वह अरबाज के साथ किस तरह का बॉन्ड शेयर करती हैं?' जिसपर मलाइका ने कहा कि 'हमारे बीच अच्छी इक्वेशन है। हम दोनों एक दूसरे के साथ अब पहले से ज्यादा अच्छे से रहते हैं।'
इतना ही नहीं, करण ने मलाइका से अरबाज की गर्लफ्रेंड जॉर्जिया के बारे में भी पूछा। करण कहते हैं कि 'जब हाल ही में उनका अरबाज-जॉर्जिया का ब्रेकअप हुआ तो क्या आपने उनसे इस बारे में कोई बात की?' जवाब में मलाइका कहती हैं कि 'मैं ये सब सवाल नहीं पूछती। मैं किसी की पर्सनल लाइफ के बारे में नहीं पूछती। मुझे ये सब करना पसंद नहीं है।'
मलाइका ने आगे ये भी कहा कि 'अरबाज और जॉर्जिया के ब्रेकअप की अफवाहों को लेकर श्योर नहीं हैं। मैं ये सभी चीजें अपने बेटे से भी नहीं पूछती। मैं जानती हूं कई सारे कपल्स तलाक के बाद बच्चों से एक दूसरे की लाइफ के बारे में अपडेट लेते हैं। लेकिन मैं उनमें से एक नहीं हूं। मैं इन सब चीजों से दूर ही रहती हूं।' बता दें कि अरबाज खान और जॉर्जिया एंड्रियानी पिछले लंबे समय से एक दूसरे को डेट कर रहे हैं। वहीं हाल ही में दोनों के ब्रेकअप की खबरें आने लगी। हालांकि, अभी तक कपल ने इस खबरों पर कुछ कहा नहीं है।