Edited By Smita Sharma, Updated: 17 May, 2024 01:07 PM

विक्की कौशल और कैटरीना कैफ बॉलीवुड के सबसे प्यारे जोड़ों में से एक हैं। दिसंबर 2021 में शादी करने वाली यह जोड़ी अपनी मैरिड लाइफ को खुलकर एंजाॅय कर रही हैं। एक ईसाई परिवार से आने वाली कैटरीना पंजाबी सुसराल में एक आदर्श बहू बनीं, जिसे उनके सास ससुर...
मुंबई: विक्की कौशल और कैटरीना कैफ बॉलीवुड के सबसे प्यारे जोड़ों में से एक हैं। दिसंबर 2021 में शादी करने वाली यह जोड़ी अपनी मैरिड लाइफ को खुलकर एंजाॅय कर रही हैं। एक ईसाई परिवार से आने वाली कैटरीना पंजाबी सुसराल में एक आदर्श बहू बनीं, जिसे उनके सास ससुर खूब से चाहते थे।
इसमें कोई दो राय नहीं है कि एक्ट्रेस अपने पति विक्की के लिए एक प्यारी पत्नी है और वह उस पर प्यार बरसाने का कोई मौका नहीं छोड़ती। वहीं पति के 36वें बर्थडे पर कैटरीना ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल से विक्की को जन्मदिन विश किया है। कैटरीना का वह पोस्ट सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

खबरों की मानें तो विक्की ने लंदन में कैटरीना संग अपना बर्थडे सेलिब्रेट किया। इस सेलिब्रेशन की झलक कैटरीना ने फैंस को भी दिखाई। पहली फोटो में विक्की कौशल सफेद टी-शर्ट में बड़ी दाढ़ी के साथ खिड़की के सामने बैठे नजर आ रहे हैं।

दूसरी फोटो विक्की हाथ में कप थामे बाहर की तरफ देख रहे हैं।

वहीं तीसरी और आखिरी फोटो में विक्की कौशल एक रेस्टोरेंट में बैठे नजर आ रहे हैं। जहां उनके सामने एक प्लेट में पेस्ट्री और छोटी-सी मोमबत्ती रखी है। इसके साथ ही प्लेट के कॉर्नर पर हैप्पी बर्थडे लिखा है। इन तस्वीरों के साथ कैप्शन में कैटरीना ने तीन व्हाइट हार्ट इमोजी और तीन ही केक इमोजी भी बनाए हैं।

बता दें, विक्की कौशल और कैटरीना कै ने अपने लव रिलेशनशिप को काफी समय तक सीक्रेट रखा था और सीधा शादी करके फैंस को सरप्राइज कर दिया था। विक्की कौशल और कैटरीना कैफ ने साल 2021 में राजस्थान में प्राइवेट सेरेमनी में शादी की थी।