नन्हीं-सी मोमबत्ती,पेस्ट्री...लंदन में लेडी लव संग विक्की का बर्थडे सेलिब्रेशन, कैटरीना ने शेयर की बर्थडे बाॅय की कैंडिड तस्वीरें

Edited By Smita Sharma, Updated: 17 May, 2024 01:07 PM

katrina kaif drops inside pic from vicky kaushal intimate bash

विक्की कौशल और कैटरीना कैफ बॉलीवुड के सबसे प्यारे जोड़ों में से एक हैं। दिसंबर 2021 में शादी करने वाली यह जोड़ी अपनी मैरिड लाइफ को खुलकर एंजाॅय कर रही हैं। एक ईसाई परिवार से आने वाली कैटरीना पंजाबी सुसराल में एक आदर्श बहू बनीं, जिसे उनके सास ससुर...


मुंबई: विक्की कौशल और कैटरीना कैफ बॉलीवुड के सबसे प्यारे जोड़ों में से एक हैं। दिसंबर 2021 में शादी करने वाली यह जोड़ी अपनी मैरिड लाइफ को खुलकर एंजाॅय कर रही हैं। एक ईसाई परिवार से आने वाली कैटरीना पंजाबी सुसराल में एक आदर्श बहू बनीं, जिसे उनके सास ससुर खूब से चाहते थे।

PunjabKesari

इसमें कोई दो राय नहीं है कि एक्ट्रेस अपने पति विक्की के लिए एक प्यारी पत्नी है और वह उस पर प्यार बरसाने का कोई मौका नहीं छोड़ती। वहीं पति के 36वें बर्थडे पर कैटरीना ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल से विक्की को जन्मदिन विश किया है। कैटरीना का वह पोस्ट सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

PunjabKesari

 

खबरों की मानें तो विक्की ने लंदन में कैटरीना संग अपना बर्थडे सेलिब्रेट किया। इस सेलिब्रेशन की झलक कैटरीना ने फैंस को भी दिखाई। पहली फोटो में विक्की कौशल सफेद टी-शर्ट में बड़ी दाढ़ी के साथ खिड़की के सामने बैठे नजर आ रहे हैं।

PunjabKesari

 

दूसरी फोटो विक्की हाथ में कप थामे बाहर की तरफ देख रहे हैं।

PunjabKesari

 

वहीं तीसरी और आखिरी फोटो में विक्की कौशल एक रेस्टोरेंट में बैठे नजर आ रहे हैं। जहां उनके सामने एक प्लेट में पेस्ट्री और छोटी-सी मोमबत्ती रखी है। इसके साथ ही प्लेट के कॉर्नर पर हैप्पी बर्थडे लिखा है। इन तस्वीरों के साथ कैप्शन में कैटरीना ने तीन व्हाइट हार्ट इमोजी और तीन ही केक इमोजी भी बनाए हैं।

 

PunjabKesari


बता दें, विक्की कौशल और कैटरीना कै ने अपने लव रिलेशनशिप को काफी समय तक सीक्रेट रखा था और सीधा शादी करके फैंस को सरप्राइज कर दिया था। विक्की कौशल और कैटरीना कैफ ने साल 2021 में राजस्थान में प्राइवेट सेरेमनी में शादी की थी। 


  
 

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!