मां हीरू के बर्थडे पर Karan Johar ने शेयर किया इमोशनल पोस्ट, लिखा ‘मेरी बहादुर और सहनशील मां...’
Edited By Diksha Raghuwanshi, Updated: 19 Mar, 2023 10:44 AM
करण जौहर ने मां हीरू के जन्मदिन के खास मौके पर कई अनसीन फोटोज शेयर की हैं। जिसमें करण का बचपन भी नज़र आ रहा हैं।
मुंबई। करण जौहर ने आज अपनी मां हीरू जौहर को उनको बर्थडे पर विश किया। उन्होने एस मौके पर अपनी मां के लिए एक इमोशनल पोस्ट भी शेयर किया। आज करण जौहर अपनी मां हीरू जौहर का 80वां जन्मदिन सेलिब्रेट कर रहे हैं। करण हमेशा से ही अपनी मां के काफी करीब रहे हैं। वो इस मुकाम तक पहुंचने का श्रेय भी अपनी मां को ही देते हैं। अब इस खास दिन करण ने मां हीरू के साथ बिताए कई पलों को फैंस के साथ पिक्चर्स के रूप में शेयर किया है।
करण जौहर ने मां हीरू के जन्मदिन के खास मौके पर कई अनसीन फोटोज शेयर की हैं। जिसमें करण का बचपन भी नज़र आ रहा हैं। उन्होंने लिखा, 'मेरी बहादुर और सहनशील मां आज 80 साल की हो गई हैं... उन्होंने मुझे सिखाया कि कैसे प्यार करना है... मैं जिस पर विश्वास करता हूं उसके लिए कैसे खड़ा होना चाहिए... अगर मैं सही था तो कभी माफी नहीं मांगता या खुद को सही नहीं ठहराता... कभी भी किसी के होने का दिखावा नहीं करता था...। वो उतनी ही मेरी अंतरात्मा है जितनी वो मेरी फैशन पुलिस हैं…। साथ ही एकमात्र व्यक्ति जिससे मैं अब भी डरता हूं... मैं तुमसे प्यार करता हूं मां प्लैनेट्स तक और वहां से वापस भी...। मैं तुम्हारे बिना रूही और यश को कभी नहीं पाल पाता…।'
करण जौहर के इस खास पोस्ट पर कई सेलिब्रिटीज ने उनकी मां हीरू को बर्थडे विश किया है।
Related Story
बेटी निशा के बर्थडे पर सनी लियोनी ने होस्ट की शानदार पार्टी, तस्वीरें शेयर कर बोलीं-तुम भगवान की ओर...
पत्नी मीरा संग खूबसूरत वादियों में रोमांटिक हुए शाहिद कपूर, तस्वीर शेयर कर लिखा- 'कबीर अपनी असली...
शादी के बाद रकुल के पहले बर्थडे पर पति जैकी भगनानी ने लुटाया प्यार, कहा- आप मुझे हमेशा गर्व महसूस...
सितंबर में मिला कभी न भूलने वाला दर्द..पिता की मौत के 20 दिन बाद मलाइका का पहला पोस्ट, लिखा-...
'कुछ कुछ होता है...क्या होता है?' जावेद अख्तर को नहीं पसंद आया नाम तो ठुकरा दी करण जौहर की फिल्म,...
नवरात्रि में सिंगर अदनान सामी के सिर से उठा मां का साया, 77 की उम्र में नौरीन का निधन
शादी के बाद पहले बच्चे की मां बनी जानी-मानी एक्ट्रेस हर्षिका पूनाचा, नवरात्रि पर किया प्यारी सी...
लाडली संग गरबा खेलने को तैयार हैं टीवी की 'गहणा बींदणी', चनिया चोली में प्यारी लगी मां-बेटी की...
नवरात्रि पर घर आई लक्ष्मी: मां बनीं 'कुंडली भाग्य' फेम सना सईद, घर गूंजी नन्हीं परी की किलकारी
मां दुर्गा के पंडाल में अटपटे कपड़े पहन पहुंची मॉडल, देखते ही भड़का लोगों का गुस्सा