मां हीरू के बर्थडे पर Karan Johar ने शेयर किया इमोशनल पोस्ट, लिखा ‘मेरी बहादुर और सहनशील मां...’
Edited By Diksha Raghuwanshi, Updated: 19 Mar, 2023 10:44 AM
करण जौहर ने मां हीरू के जन्मदिन के खास मौके पर कई अनसीन फोटोज शेयर की हैं। जिसमें करण का बचपन भी नज़र आ रहा हैं।
मुंबई। करण जौहर ने आज अपनी मां हीरू जौहर को उनको बर्थडे पर विश किया। उन्होने एस मौके पर अपनी मां के लिए एक इमोशनल पोस्ट भी शेयर किया। आज करण जौहर अपनी मां हीरू जौहर का 80वां जन्मदिन सेलिब्रेट कर रहे हैं। करण हमेशा से ही अपनी मां के काफी करीब रहे हैं। वो इस मुकाम तक पहुंचने का श्रेय भी अपनी मां को ही देते हैं। अब इस खास दिन करण ने मां हीरू के साथ बिताए कई पलों को फैंस के साथ पिक्चर्स के रूप में शेयर किया है।
करण जौहर ने मां हीरू के जन्मदिन के खास मौके पर कई अनसीन फोटोज शेयर की हैं। जिसमें करण का बचपन भी नज़र आ रहा हैं। उन्होंने लिखा, 'मेरी बहादुर और सहनशील मां आज 80 साल की हो गई हैं... उन्होंने मुझे सिखाया कि कैसे प्यार करना है... मैं जिस पर विश्वास करता हूं उसके लिए कैसे खड़ा होना चाहिए... अगर मैं सही था तो कभी माफी नहीं मांगता या खुद को सही नहीं ठहराता... कभी भी किसी के होने का दिखावा नहीं करता था...। वो उतनी ही मेरी अंतरात्मा है जितनी वो मेरी फैशन पुलिस हैं…। साथ ही एकमात्र व्यक्ति जिससे मैं अब भी डरता हूं... मैं तुमसे प्यार करता हूं मां प्लैनेट्स तक और वहां से वापस भी...। मैं तुम्हारे बिना रूही और यश को कभी नहीं पाल पाता…।'
करण जौहर के इस खास पोस्ट पर कई सेलिब्रिटीज ने उनकी मां हीरू को बर्थडे विश किया है।
Related Story
सासू मां शर्मिला टैगोर के बर्थडे पर करीना कपूर ने शेयर की फनी तस्वीरें, दादी पोते की भी दिखाई गुपचुप
हैप्पी बर्थडे यूसुफ जान..दिलीप कुमार की 102वीं जयंती पर सायरा बानो ने लिखा लंबा-चौड़ा पोस्ट, बोलीं-...
Karan Aujla के कॉन्सर्ट में खुलेआम गुंडागर्दी, वीडियो वायरल होने के बाद सुरक्षा व्यवस्था पर उठे सवाल
Bigg Boss 18 : Karan Veer Mehra के इर्द-गिर्द घूम रहा है पूरा खेल, 7 कंटेस्टेंट्स ट्रॉफी उनके नाम...
'मेरे जान, मेरे प्यार..बॉयफ्रेंड अर्सलान के बर्थडे पर सुजैन का इज़हार-ए-इश्क, Ex वाइफ के पोस्ट पर...
कभी बाहों में दिए पोज कभी चूमे गाल...जहीर इकबाल के बर्थडे पर सोनाक्षी ने शेयर की तस्वीरें,...
'सबसे अच्छे इंसान को शुभकामनाएं..पिता शुबीर सेन के बर्थडे पर सुष्मिता सेन का खास पोस्ट, शेयर की...
यश ने बताया कैसे बना "KGF: चैप्टर 1" का मां वाला इमोशनल सीन
'अभी-अभी अपने करीबी को खोया है', हिना खान ने इमोशनल वीडियो शेयर कर बयां किया दर्द
'मैं तुम्हारा दिल थामे हुए हूं, जैसे तुमने मेरा थामा है..धर्मेंद्र के बर्थडे पर हेमा का रोमांटिक...