मां हीरू के बर्थडे पर Karan Johar ने शेयर किया इमोशनल पोस्ट, लिखा ‘मेरी बहादुर और सहनशील मां...’
Edited By Diksha Raghuwanshi, Updated: 19 Mar, 2023 10:44 AM

करण जौहर ने मां हीरू के जन्मदिन के खास मौके पर कई अनसीन फोटोज शेयर की हैं। जिसमें करण का बचपन भी नज़र आ रहा हैं।
मुंबई। करण जौहर ने आज अपनी मां हीरू जौहर को उनको बर्थडे पर विश किया। उन्होने एस मौके पर अपनी मां के लिए एक इमोशनल पोस्ट भी शेयर किया। आज करण जौहर अपनी मां हीरू जौहर का 80वां जन्मदिन सेलिब्रेट कर रहे हैं। करण हमेशा से ही अपनी मां के काफी करीब रहे हैं। वो इस मुकाम तक पहुंचने का श्रेय भी अपनी मां को ही देते हैं। अब इस खास दिन करण ने मां हीरू के साथ बिताए कई पलों को फैंस के साथ पिक्चर्स के रूप में शेयर किया है।
करण जौहर ने मां हीरू के जन्मदिन के खास मौके पर कई अनसीन फोटोज शेयर की हैं। जिसमें करण का बचपन भी नज़र आ रहा हैं। उन्होंने लिखा, 'मेरी बहादुर और सहनशील मां आज 80 साल की हो गई हैं... उन्होंने मुझे सिखाया कि कैसे प्यार करना है... मैं जिस पर विश्वास करता हूं उसके लिए कैसे खड़ा होना चाहिए... अगर मैं सही था तो कभी माफी नहीं मांगता या खुद को सही नहीं ठहराता... कभी भी किसी के होने का दिखावा नहीं करता था...। वो उतनी ही मेरी अंतरात्मा है जितनी वो मेरी फैशन पुलिस हैं…। साथ ही एकमात्र व्यक्ति जिससे मैं अब भी डरता हूं... मैं तुमसे प्यार करता हूं मां प्लैनेट्स तक और वहां से वापस भी...। मैं तुम्हारे बिना रूही और यश को कभी नहीं पाल पाता…।'
करण जौहर के इस खास पोस्ट पर कई सेलिब्रिटीज ने उनकी मां हीरू को बर्थडे विश किया है।
Related Story

'मेरी आंखें मेरे बाद भी जिंदा रहेंगी' TV की इस हसीना ने बर्थडे पर दान की अपनी आंखें,मिनटों में हर...

दूसरी बार मां बनीं Ileana D’Cruz, बेटे की प्यारी सी तस्वीर शेयर कर सुनाई Good News

शेफाली जरीवाला की प्रेयर मीट में मां का रो-रोकर हुआ बुरा हाल, बेबस मां को संभालते दिखे सिंगर मीका...

जब तुम पैदा होगी, तुम्हें हर बार पा लूंगा..बीवी की याद में चूर पराग त्यागी ने फिर किया इमोशनल...

समंदर किनारे पति संग रोमांटिक हुईं गोविंदा की भांजी, प्यार के नाम लिखा इमोशनल नोट

शेफाली के मौत के बाद पति पराग ने शेयर किया इमोशनल विडियो, बताया कैसा है बेटे सिंबा का हाल

'Singh Vs Kaur 2' की शूटिंग से ब्रेक लेकर मां काली की शरण में पहुंची शहनाज गिल,हाथ जोड़ बोलीं-...

एक्स‑हसबैंड संजय कपूर के निधन के बाद करिश्मा कपूर का पहला पोस्ट, लिखी दिल की बात

कॉमेडियन भारती सिंह मां का बड़ा खुलासा, बोली मैं नहीं चाहती थी ये हो

'मैंने कहा चलिए पोस्ट करते हैं..सुनंदा शर्मा ने कंफर्म किया अपना रिलेशनशिप, शेयर की तस्वीरें,...