अर्चना पूरन सिंह के साथ कपिल ने करवाया सीजन का लास्ट फोटोशूट, US टूर पर नहीं जाएंगी एक्ट्रेस
Edited By Diksha Raghuwanshi, Updated: 22 Jun, 2023 09:52 AM
फोटोज में दोनो बेहद मस्ती करते नजर आ रहें हैं।
मुंबई। टीवी के मोस्ट पॉपुलर कॉमेडी शो ‘द कपिल शर्मा शो’ को लोग देखना पसंद करते हैं। शो की टीम और शो की कमाल की जज अर्चना पूरन सिंह के मजाकिया अंदाज के कारण लोग इस शो के फैन हैं। कपिल शर्मा अक्सर शो में अर्चना का मजाक उड़ाते नजर आते हैं, लेकिन अब दोनो ने एक प्यारा सा फोटोशूट करवाके अपनी बॉन्डिंग को शेयर किया है।
फोटोज में दोनो बेहद मस्ती करते नजर आ रहें हैं। फोटो शेयर करते हुए कपिल ने कैप्शन में लिखा है, 'हमारे शो की क्वीन के साथ इस सीजन का आखिरी फोटोशूट अर्चना पूरन सिंह हम आपको अमेरिका में बहुत याद करेंगे मैम 🤪 लव यू सो मच ❤️।
अर्चना ने भी कमेंट करते हुए लिखा, 'Awwwwwww ❤️❤️❤️ लव यू टू कपिल, भले ही आप मुझे US नहीं ले जा रहें हैं, फोटोज़ बहु पसंद आई। अचानक ऐसे फोटोशूट करने में हमें हमेशा बहुत मज़ा आता है।