एयरपोर्ट पर स्पाॅट हुईं जूलिया फॉक्स, ट्रैक सूट में माॅडल का दिखा कूल लुक
Edited By Smita Sharma, Updated: 29 Mar, 2024 03:15 PM
हॉलीवुड एक्ट्रेस और मॉडल जूलिया फॉक्स को उनके रिस्की और डेरिंग आउटफिट्स के लिए जाना जाता है। लो-राइज जींस हो या कोई क्लासिक लेदर आउटफिट एक्ट्रेस हर ड्रेस को अपने ही स्टाइल में कैरी करती हैं।
लंदन : हॉलीवुड एक्ट्रेस और मॉडल जूलिया फॉक्स को उनके रिस्की और डेरिंग आउटफिट्स के लिए जाना जाता है। लो-राइज जींस हो या कोई क्लासिक लेदर आउटफिट एक्ट्रेस हर ड्रेस को अपने ही स्टाइल में कैरी करती हैं।
हाल ही में जूलिया फाॅक्स की एयरपोर्ट से कुछ तस्वीरें सामने आई जिसमें उनका कूल लुक देखने को मिल रहा है।
तस्वीरों में जूलिया फाॅक्स ब्लू कलर के वेलवेट ट्रैक सूट में नजर आ रही हैं। उन्होंने मिनिमल मेकअप, शेड्स से लुक को पूरा किया है। एयरपोर्ट पर हसीना स्टाइलिश अंदाज में पोज दे रही हैं। फैंस उनकी इन तस्वीरों को काफी पसंद कर रहे हैं।
Related Story
व्हाइट प्रिंट रेड सूट में करीना कपूर का क्लासिक लुक, दिलकश अंदाज से बेबो ने बनाया सबको दीवाना
एयरपोर्ट पर हाथों में हाथ थामे नजर आए कैटरीना-विक्की, पीच सूट और चेहरे पर स्माइल से 'मिसेज कौशल'...
बेटी दुआ संग बेंगलुरु से मुंबई आईं दीपिका पादुकोण, एयरपोर्ट पर लाडली को सीने से लगाए दिखीं एक्ट्रेस
बर्थडे मनाने रेस्तरां पहुंचे जेमी फॉक्स पर शख्स ने कांच फेककर किया हमला, ऑस्कर विनिंग कॉमेडियन के...
बेटे के जन्म के बाद पहली बार आउटिंग करने निकलीं हैली बीबर, लैदर जैकेट और डेनिम जींस में हसीना का...
शादी के बाद काॅकलेट पार्टी में छाईं नई दुल्हनिया शोभिता, बैकलेस-डीप नेक गाउन में नागार्जुन की बहू...
पति का हाथ थाम आउटिंग पर निकली पाॅप सिंगर रिहाना,ऑल ब्लैक लुक में गाॅर्जियस दिखीं हसीना
सिद्धार्थ शुक्ला की मां ने परिवार संग मनाया दिवंगत बेटे का बर्थडे, सेलिब्रेशन से गायब दिखीं शहनाज,...
Anees Bazmee 45 Years Celebration: गोविंदा संग खिलखिलाती दिखीं सुष्मिता सेन, ब्लैक एंड व्हाइट लुक...
'बेशरम रंग' के 2 साल: दीपिका पादुकोण का आइकॉनिक सॉन्ग का जलवा आज भी है सबसे हॉट ट्रैक की लिस्ट...