एयरपोर्ट पर स्पाॅट हुईं जूलिया फॉक्स, ट्रैक सूट में माॅडल का दिखा कूल लुक
Edited By Smita Sharma, Updated: 29 Mar, 2024 03:15 PM
हॉलीवुड एक्ट्रेस और मॉडल जूलिया फॉक्स को उनके रिस्की और डेरिंग आउटफिट्स के लिए जाना जाता है। लो-राइज जींस हो या कोई क्लासिक लेदर आउटफिट एक्ट्रेस हर ड्रेस को अपने ही स्टाइल में कैरी करती हैं।
लंदन : हॉलीवुड एक्ट्रेस और मॉडल जूलिया फॉक्स को उनके रिस्की और डेरिंग आउटफिट्स के लिए जाना जाता है। लो-राइज जींस हो या कोई क्लासिक लेदर आउटफिट एक्ट्रेस हर ड्रेस को अपने ही स्टाइल में कैरी करती हैं।
हाल ही में जूलिया फाॅक्स की एयरपोर्ट से कुछ तस्वीरें सामने आई जिसमें उनका कूल लुक देखने को मिल रहा है।
तस्वीरों में जूलिया फाॅक्स ब्लू कलर के वेलवेट ट्रैक सूट में नजर आ रही हैं। उन्होंने मिनिमल मेकअप, शेड्स से लुक को पूरा किया है। एयरपोर्ट पर हसीना स्टाइलिश अंदाज में पोज दे रही हैं। फैंस उनकी इन तस्वीरों को काफी पसंद कर रहे हैं।
Related Story
Paris Fashion Week में धमाल मचाने के बाद आराध्या संग ऐश्वर्या की वतन वापसी, एयरपोर्ट पर मां-बेटी की...
बर्थडे पार्टी में प्रेग्नेंट 'प्रीता' का ग्लैमरस लुक,स्ट्रेपी ड्रेस में दिखाया बेबी बंप
बेटी के जन्म के बाद बदला रणवीर सिंह का हुलिया, बड़ी दाड़ी और सॉलिड बॉडी में यूं दिखा न्यू पापा का...
ब्लैक शाॅर्ट ड्रेस में अदिति ने फ्लाॅन्ट की टोन्ड लेग्स,नो मेकअप लुक में भी दिखीं खूबसूरत
नाइट इवेंट में Mouni Roy ने न्यू लुक से चुराई लाइमलाइट, ऑफ शोल्डर ड्रेस में दिखीं Stunning
वीरे दी वेडिंग में Samantha Ruth Prabhu ने जमाई महफिल, थाई स्लिट पर्पल ड्रेस में सबसे अलग दिखा...
58 की उम्र में भी जिम में खूब पसीना बहाते दिखे Salman Khan, फिल्म Sikandar से सामने आया एक्टर का...
शादी के 7 महीनों बाद भी रकुल प्रीत और जैकी का दिखा पहले वाला अंदाज, कैफे के बाहर कैजुअल लुक में नजर...
टीवी की 'प्रीता' ने पहली बार फ्लाॅन्ट किया बेबी बंप, नो मेकअप लुक में दिखा चेहरे पर प्रेग्नेंसी...
ब्लैक शेड्स..चेहरे पर ग्लो...प्रेग्नेंट दृष्टि धामी ने दिखाया ग्लैमरस लुक, 40 की हसीना ने ब्लू...