एयरपोर्ट पर स्पाॅट हुईं जूलिया फॉक्स, ट्रैक सूट में माॅडल का दिखा कूल लुक
Edited By Smita Sharma, Updated: 29 Mar, 2024 03:15 PM

हॉलीवुड एक्ट्रेस और मॉडल जूलिया फॉक्स को उनके रिस्की और डेरिंग आउटफिट्स के लिए जाना जाता है। लो-राइज जींस हो या कोई क्लासिक लेदर आउटफिट एक्ट्रेस हर ड्रेस को अपने ही स्टाइल में कैरी करती हैं।
लंदन : हॉलीवुड एक्ट्रेस और मॉडल जूलिया फॉक्स को उनके रिस्की और डेरिंग आउटफिट्स के लिए जाना जाता है। लो-राइज जींस हो या कोई क्लासिक लेदर आउटफिट एक्ट्रेस हर ड्रेस को अपने ही स्टाइल में कैरी करती हैं।
हाल ही में जूलिया फाॅक्स की एयरपोर्ट से कुछ तस्वीरें सामने आई जिसमें उनका कूल लुक देखने को मिल रहा है।

तस्वीरों में जूलिया फाॅक्स ब्लू कलर के वेलवेट ट्रैक सूट में नजर आ रही हैं। उन्होंने मिनिमल मेकअप, शेड्स से लुक को पूरा किया है। एयरपोर्ट पर हसीना स्टाइलिश अंदाज में पोज दे रही हैं। फैंस उनकी इन तस्वीरों को काफी पसंद कर रहे हैं।

Related Story

‘मैं और मेरी मिनी..Kiara ने फैंस को दिखाई लाडली की पहली झलक, मैगजीन में मम्मा की फोटो पर प्यार...

पति संग अर्जुन बिजलानी के ससुर की प्रेयर मीट में पहुंची अंकिता लोखंडे, चोटिल होते हुए भी दोस्त के...

19 साल के रिश्ते का अंतः Nicole Kidman और Keith Urban का तलाक, हमेशा के लिए अलग हुईं राहें

'मैं आपकी बहुत बड़ी फैन हो गई हूं..यामी गौतम की 'हक' देख आलिया भट्ट हुईं इम्प्रेस, कहा- आप सोने की...

आशीष चंचलानी ने यूट्यूब पर नामुमकिन को कर दिखाया मुमकिन

बर्फ से ढकी पहाड़ियां, सर्दियों का खूबसूरत नजारा..करीना कपूर ने शेयर की वेकेशन फोटोज, विंटर लुक में...

चेहरे पर गुस्सा, आंखों में तीखापन..'मां इनति बंगारम' से सामंथा रुथ प्रभु का फर्स्ट लुक आउट

क्या खूसबूरती, क्या फिगर..शिमरी गोल्डन गाउन में सनी लियोन का स्टनिंग लुक, लेटेस्ट फोटोशूट से बना...

न्यूयॉर्क प्रीमियर में बेला हदीद ने बिखेरा जलवा, रेड कार्पेट पर हॉट लुक ने खींचा सबका ध्यान

नागबंधन में पार्वती बनीं नभा नतेश, पोस्टर में बेहद खूबसूरत ट्रेडिशनल लुक ने खींचा ध्यान