Video: आयुष्मान खुराना और खूबसूरत तुर्की स्टार हांडे एर्सेल का इंडो-तुर्की कोलॅब!
Edited By Jyotsna Rawat, Updated: 12 Mar, 2024 12:24 PM
बॉलीवुड स्टार आयुष्मान खुराना और खूबसूरत तुर्की स्टार हांडे एर्सेल हाल ही में फिक्की फ्रेम्स में मिले और इंटरनेट ने तुरंत उन्हें एक ऐसी जोड़ी कहा, जिसे जल्द से जल्द एक फिल्म में लिया जाना चाहिए!
नई दिल्ली/टीम डिजिटल। बॉलीवुड स्टार आयुष्मान खुराना और खूबसूरत तुर्की स्टार हांडे एर्सेल हाल ही में फिक्की फ्रेम्स में मिले और इंटरनेट ने तुरंत उन्हें एक ऐसी जोड़ी कहा, जिसे जल्द से जल्द एक फिल्म में लिया जाना चाहिए!
इंटरनेट पर बातचीत को आगे बढ़ाते हुए, आयुष्मान और हांडे ने आज एक प्यारा सा वीडियो जारी किया, जहां आयुष्मान हांडे को अपनी हिट फिल्म बरेली की बर्फी का एक संवाद बोलने के लिए कहकर हिंदी सिखाते हैं। वही सुंदर अभिनेत्री सहजता से संवाद अदायगी करती है! हांडे, बदले में, आयुष्मान को तुर्की में संवाद बोलना सिखाती हैं। और उसे आश्चर्य हुआ, जब आयुष्मान भी इसे अविश्वसनीय रूप से अच्छी तरह से प्रस्तुत किया!
यहां देखें मजेदार वीडियो:
View this post on Instagram
A post shared by Ayushmann Khurrana (@ayushmannk)