Edited By Parminder Kaur, Updated: 19 Jun, 2021 11:10 PM
सलमान खान की फिल्म ''बजरंगी भाईजान'' की मुन्नी यानि हर्षाली मल्होत्रा सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव नजर आती है। हर्षाली फैंस के साथ तस्वीरें और वीडियोज शेयर करती रहती है। हाल ही में हर्षाली ने एक वीडियो शेयर किया है, जो खूब पसंद किया जा रहा है।
मुंबई. सलमान खान की फिल्म 'बजरंगी भाईजान' की मुन्नी यानि हर्षाली मल्होत्रा सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव नजर आती है। हर्षाली फैंस के साथ तस्वीरें और वीडियोज शेयर करती रहती है। हाल ही में हर्षाली ने एक वीडियो शेयर किया है, जो खूब पसंद किया जा रहा है।
वीडियो में हर्षाली पीच और व्हाइट ड्रेस में नजर आ रही है। ओपन हेयर्स से हर्षाली ने अपने लुक को कम्पलीट किया हुआ है। वीडियो में हर्षाली एक्ट्रेस कंगना रनौत की नकल करती नजर आ रही है। हर्षाली कंगना के डायलॉग 'अगर आप मुझसे पूछेंगे कि मुझे क्या करना पसंद है, तो मुझे बिल्कुल वेल्ले रहना पसंद है, मतलब कुछ ना करो' पर जबरदस्त एक्टिंग करती हुई नजर आती हैं। हर्षाली कंगना के डायलॉग का बड़े ही शानदार तरीके से लिप सिंक कर रही हैं। कंगना का यह डायलॉग इन दिनों काफी ट्रेंड में है। फैंस हर्षाली के इस वीडियो को खूब लाइक कर रहे हैं।
बता दें हर्षाली ने फिल्म 'बजरंगी भाईजान' में मुन्नी का किरदार निभाया था। हर्षाली की मासूमियत और मुस्कुराहट ने लोगों का दिल जीत लिया था। फिल्म 'बजरंगी भाईजान' सुपरहिट हुई थी।