Edited By Smita Sharma, Updated: 29 Mar, 2024 01:03 PM
रमजान का महीना चल रहा है। ऐसे में बी-टाउन के स्टार्स के घर भी काफी धूम देखने को मिल रही है। बी-टाउन के प्यारे कपल शोएब और उनकी पत्नी दीपिका कक्कड़ भी बड़े ही शानदार तरीके से परिवार के साथ इफ्तारी सेलिब्रेट कर रहे हैं। हाल ही में शोएब की इफ्तारी में...
मुंबई: रमजान का महीना चल रहा है। ऐसे में बी-टाउन के स्टार्स के घर भी काफी धूम देखने को मिल रही है। बी-टाउन के प्यारे कपल शोएब और उनकी पत्नी दीपिका कक्कड़ भी बड़े ही शानदार तरीके से परिवार के साथ इफ्तारी सेलिब्रेट कर रहे हैं। हाल ही में शोएब की इफ्तारी में फराह खान भी आईं।
यही नहीं, उन्होंने शोएब के लाडले रुहान को एक महंगा तोहफा भी दिया। इस दौरान का व्लाॅग शोएब ने इंस्टा पर शेयर किया है। वीडियो में उन्होंने बताया कि घर पर इफ्तारी में फराह खान आ रही हैं। इसके लिए दीपिका ने बहुत अच्छा इंतजाम किया था।
दीपिका ने फराह खान के आने की खुशी में बिरयानी, चिकन, रबड़ी, शाही टुकड़ा, कुल्फी, दही बड़े, चिकन पॉकेट्स बनाया। फराह आईं और उन्होंने पूरे घरवालों से मुलाकात की, हंसी मजाक किया और फिर इफ्तारी की। वह शोएब और दीपिका के बेटे के लिए एक प्यारा तोहफा भी लाईं। उन्होंने रुहान को एक सोने का ब्रेसलेट तोहफे में दिया और उसे पहनाया भी।
बता दें कि दीपिका और शोएब ने साथ में ससुराल सिमर का में काम किया था। शो से शुरू हुई दोनों की लव स्टोरी कुछ समय तक डेटिंग फेज में रही फिर कपल ने 2018 में निकाह कर लिया था। साल 2023 में दीपिका और शोएब के घर नन्हें बेटे के किलाकरी गूंजी जिसका नाम उन्होंने रुहान रखा।
काम की बात करें तो शोएब हाल ही में झलक दिखला जा 11 में नजर आए थे। वहीं दीपिका इन दिनों टीवी इंडस्ट्री से दूर हैं।