रक्षाबंधन पर भाई अनदीप से हुई देवोलीना की सुलह, शहनवाज शेख से शादी के बाद रिश्ते में आ गई थी खटास

Edited By suman prajapati, Updated: 30 Aug, 2023 04:26 PM

devoleena relationship with brother andeep resolved on raksha bandhan

रक्षा बंधन का त्योहार भाई और बहन के प्यार का प्रतीक है। यह ऐसा त्योहार है जो रुठे भाई-बहन को भी पास लाता है और उनमें स्नेह पैदा कर देता है। अब इस रक्षा बंधन पर एक्ट्रेस देवोलीना भट्टाचार्जी के रुठे भाई अनदीप संग रिश्ते मधुर हो गए। हाल ही में इस बात...

बॉलीवुड तड़का टीम. रक्षा बंधन का त्योहार भाई और बहन के प्यार का प्रतीक है। यह ऐसा त्योहार है जो रुठे भाई-बहन को भी पास लाता है और उनमें स्नेह पैदा कर देता है। अब इस रक्षा बंधन पर एक्ट्रेस देवोलीना भट्टाचार्जी के रुठे भाई अनदीप संग रिश्ते मधुर हो गए। हाल ही में इस बात को खुलासा 'गोपी बहू' ने एक इंटरव्यू में बातचीत में किया।

PunjabKesari


दरअसल, साल 2022 में देवीलीना की जिम ट्रेनर शहनवाज शेख संग शादी के बाद उनके भाई संग रिश्ते लड़खड़ा गए थे। इंटरकास्ट मैरिज के कारण उनके भाई को थोड़ी आपत्ति थी और भाई-बहन के रिश्ते में दरार आ गई थी। मगर रक्षाबंधन आने से उनकी नाराजगी खत्म हो गई है। इस बात की जानकारी देते हुए एक्ट्रेस ने कहा, उनका भाई अनदीप संग रिश्ता बिल्कुल ठीक हो गया है। 

PunjabKesari

 

पहली बार मीडिया से अपने भाई संग रिश्ते पर बात करते हुए देवोलीना ने कहा, 'मुझे पता है कि वो उस वक्त नाराज था। और मैं उसके उस रवैये को समझ सकती हूं और सहमत भी हूं। लेकिन हम सभी जानते हैं कि समय के रहते सब चीजें सही हो जाती हैं और भाई-बहन तो एक-दूसरे के गुस्से से वाकिफ होते हैं। अंत में हम दोनों ही एक-दूसरे का सहारा हैं और ये बात अच्छे से जानते हैं। भगवान की कृपा से हमारे बीच अब सबकुछ ठीक है।'

PunjabKesari

 

देवोलीना ने आगे कहा, 'मुझे लगता है कि लोग सोशल मीडिया पर इस कदर हावी हो गए हैं कि उन्होंने किसी भी रिश्ते को फॉलोइंग के आधार पर आंकना शुरू कर दिया है। मुझे पर्सनली लगता है कि ये बेवकूफी है। क्या हमारा बॉन्ड तभी है, जब हम एक-दूसरे को सोशल मीडिया पर फॉलो कर रहे हैं? हमें अब बड़े होने की जरूरत है। मैं तो बस ये चाहती हूं कि नेगेटिविटी और नेगेटिव लोग हमारी लाइफ से दूर रहें और अपने काम से मतलब रखें। ये मेरी फैमिली है और मुझे पता है कि अपने रिश्तों को कैसे अच्छे से रखना है। कम से कम किसी को यह नहीं भूलना चाहिए कि मैं टीवी की सबसे पसंदीदा बहुओं में से एक हूं। 


रक्षाबंधन के त्योहार पर भाई को याद करते हुए देवोलीना ने कहा, 'भाई-बहन होना किसी आशीर्वाद से कम नहीं है। भाई आपको बेइंतहां प्यार करता है। बिना शर्त के चाहता है। वो आपकी हर चीजों में भागीदार होता है। हर चीज से प्रोटेक्ट करता है। आपका बचाव करता है। सिर्फ वही होता है, जो आपकी बोली बोलता है। वो आपको हमेशा सपोर्ट करता है और आपके लिए दूसरों से भी लड़ जाता है। मेरा भाई मेरा फेवरेट सुपरहीरो है। मेरा भाई खिलौनों की लड़ाई से लेकर फैमिली वेकेशन्स तक साथ था। मेरे ग्रेजुएशन के वक्त भी था। और आगे भी रहेगा।'

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!